शाहरुख खान को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 31 साल पूरे हो गए हैं । एसआरके ने दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले फौजी सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी ।
एंटरटेनमेंट डेस्क,Shah Rukh Khan completes 31 years in the film industry । शाहरुख खान को फिल्म इंडस्ट्री में 31 साल पूरे हो गए हैं । एसआरके ने दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले सीरियल फौजी से अपने करियर की शुरुआत की थी । वहीं उन्होंने दूरदर्शन के लिए बनाई गई एक इंग्लिश फिल्म 'इन व्हिच एनी गिव्स इट दोज वन्स' में भी अभिनय किया था। इसमें उनके कुछ सेकेंड के महज दो सीन थे । शाहरुख खान ने बॉलीवुड में
दीवाना फिल्म से डेब्यू किया था। हालांकि इससे पहले किंग खान को राजू बन गया जेंटलमेन के लिए साइन किया जा चुका था । हालांकि इसके पहले ही दीवाना रिलीज हो गई थी ।
शाहरुख खान की साल 2023 की शुरुआत में पठान रिलीज़ हुई थी इस मूवी ने उनकी 4 साल बाद स्क्रीन पर सफल वापसी कराई है। किंग खान की मूवी ने एक हजार करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है। वहीं इस साल उनकी मूवी जवान का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है। वीडियो में देखें शाहरुख खान के 31 साल की जर्नी और डिफरेंट रोल...