7. अजय (1996)
रिपोर्ट्स की मानें तो सुनील दर्शन के निर्देशन में उन्हीं के द्वारा बनाई गई 'अजय' के राइट्स रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के पास सुरक्षित हैं। फिल्म में सनी देओल, करिश्मा कपूर, रीना रॉय, देवयानी, सुरेश ओबेरॉय, किरण कुमार, फरीदा जलाल, शरत सक्सेना और मोहनीश बहल जैसे कलाकरों ने अहम् रोल निभाया था।