सलमान खान संग 'टाइगर 3' के शूट के लिए शाहरुख़ देंगे इतने दिन, जानिए कहां होगी फिल्म की शूटिंग

Published : Mar 03, 2023, 09:20 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. यह चर्चा लंबे समय से है कि शाहरुख़ खान सलमान खान की आने वाली फिल्म 'टाइगर 3' में कैमियो करेंगे। अब इस फिल्म के लिए शाहरुख़ का शूटिंग शेड्यूल भी सामने आ गया है। आइए बताते हैं कि शाहरुख़ कब और कहां इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे...

PREV
16

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, शाहरुख़ खान 'टाइगर 3' में अपने कैमियो की शूटिंग अप्रैल में करेंगे और यह शूट मुंबई में ही होगा।  रिपोर्ट्स में यह दावा ट्रेड से जुड़े सूत्रों के हवाले से किया जा रहा है। 

26

एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है, "वायआरएफ स्पाय यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म में जब पठान और टाइगर मिलेंगे तो दर्शकों को एक ऐसा रोमांच देखने को मिलेगा, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी।"

36

खबर में आगे लिखा है, "दर्शकों ने शाहरुख़ और सलमान को 'पठान' में साथ देखा और उन्हें दोनों काफी पसंद आए। अब वे 'टाइगर 3' में दोनों को साथ देखकर रोमांचित होंगे। क्योंकि फिल्म लिए प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा और डायरेक्टर मनीष शर्मा ने ऐसा ही कुछ सोच रखा है।"

46

सूत्र आगे बताते हैं, "शाहरुख़ खान अप्रैल के अंत में मुंबई में 'टाइगर 3' के लिए 7 दिन शूटिंग करेंगे और यह उनके लिए रोमांच से भरपूर होने वाला है। शूटिंग के लिए 7 दिन तय करने का मतलब यह है कि दर्शकों को बेहतरीन सीन देने और उनका दिल जीतने के लिए मेकर्स ने बड़े स्तर पर प्लानिंग की है।"

56

सूत्र कहते हैं, "दर्शकों ने पठान में जो देखा, उसके बाद उनकी उम्मीदें आसमान छू रही हैं। मेकर्स इस बारे में जानते हैं। इसलिए यह माना जा रहा है कि आदित्य चोपड़ा और मनीष शर्मा 'पठान' और 'टाइगर' के बीच फिल्माए जाने वाले इस सीन को भारतीय सिनेमा का यादगार सीन बनाने के लिए किसी तरह की कसर नहीं रहने देंगे।"

66

इससे पहले एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि 'टाइगर 3' की एक जेल सीक्वेंस में शाहरुख़ खान और सलमान खान को साथ लाया जाएगा। इस सीन में शाहरुख़ सलमान को बचाते नजर आएंगे। (पढ़ें पूरी खबर)। 'टाइगर 3' इसी साल दिवाली के मौके पर सिनेमागारों में रिलीज होगी। 

Read more Photos on

Recommended Stories