जिहाद के बारे में क्या बोले थे Shah Rukh Khan, सालों पुराना वीडियो हुआ वायरल

Published : Apr 26, 2025, 08:15 PM IST
Shah Rukh Khan

सार

शाहरुख खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे जिहाद के असली मतलब को समझा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिहाद का मतलब खुद की बुराइयों से लड़ना है, ना कि लोगों को मारना।

Shah Rukh Khan On Jihad: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में एक आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए। इस हमले में आतंकवादियों ने चुन चुन कर हिंदूओं को ही गोली मारी। वहीं आतंकी अपने आप को सही साबित करने के लिए 'जिहाद' शब्द का इस्तेमाल करते हैं। वहीं अब शाहरुख खान सालों पुराना एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे जिहाद शब्द का असली मतलब बताते हुए दिखाई दे रहे हैं।

शाहरुख खान ने समझाया जिहाद का मतलब

शाहरुख खान वायरल हो रही एक क्लिप में जिहाद शब्द का सही अर्थ समझाते हुए कहते हैं, 'मैं इस्लाम धर्म को मानता हूं और एक मुस्लिम हूं। हमारे धर्म में जिहाद एक ऐसा शब्द है, जिसका अक्सर गलत इस्तेमाल किया जाता है। असल में, जिहाद का अर्थ होता है अपने अंदर के नकारात्मक विचारों और बुराइयों से लड़ना और उन पर विजय पाना। सड़कों पर लोगों को मारना जिहाद नहीं कहलाता है।' वहीं लोग इस वीडियो को देखकर शाहरुख खान की जमकर तारीफ कर रहे हैं और उन्हें असली मुस्लिम बता रहे हैं।

 

क्या हुआ था पहलगाम को 22 अप्रैल को?

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में हुए एक भीषण आतंकी हमले में कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए। यह हमला पर्यटकों के लोकप्रिय स्थल बायसरन घाटी में उस समय हुआ, जब भारी संख्या में लोग वहां घूमने पहुंचे थे। आतंकियों ने पहले पर्यटकों से उनका नाम और धर्म पूछा, फिर गैर-मुस्लिमों को चुनकर निशाना बनाया। हमले में महाराष्ट्र, केरल, ओडिशा, गुजरात, हरियाणा, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के नागरिक शामिल थे। घटना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया और करीब 100 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। इस हमले ने घाटी में हालिया शांति और पर्यटन पर बड़ा असर डाला है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इसकी तीखी निंदा हुई है। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी संगठन द रेजिस्टेंट फ्रंट (TRF) ने ली है।

शाहरुख खान का वर्कफ्रंट

शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही सिद्धार्थ आनंद की अपकमिंग फिल्म 'किंग' में नजर आने वाले हैं। वहीं कहा जा रहा है कि इस फिल्म में दीपिका पादुकोण भी लीड रोल में दिखाई दे सकती हैं। इस फिल्म की खास बात यह है कि इसमें शाहरुख अपनी बेटी सुहाना खान के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। सुहाना ने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से की थी। किंग में अभिषेक बच्चन, अरशद वारसी और मुंज्या फेम अभय वर्मा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। माना जा रहा है कि यह फिल्म फ्रेंच क्लासिक लियोन: द प्रोफेशनल का भारतीय रीमेक है।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar 2 में अक्षय खन्ना की एंट्री का खुला राज! जानिए कैसा होगा रोल और क्या होगी कहानी?
2026 में 10 स्टार किड्स दिखाएंगे जलवा, 2 तो सिर्फ 8 दिन बाद मचाने आ रहे गदर