Viral Video : शाहिद कपूर को पब्लिक के बीच किया प्रपोज़ ! ऐसा था एक्टर का रिएक्शन

शाहिद कपूर ( Shahid Kapoor ) हाल ही में एक कॉलेज के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे। डार्क स्किन कलर सूट के साथ उन्होंने शॉर्ट हेयरकट किया हुआ था । शाहिद इस गेटअप में बहुत जंच रहे थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क । बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर  ( Shahid Kapoor ) हाल ही में एक कॉलेज के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे। डार्क स्किन कलर सूट के साथ उन्होंने शॉर्ट हेयरकट किया हुआ था । शाहिद इस गेटअप में बहुत जंच रहे थे। उन्होंने कार से उतरकर पैप्स को पोज भी दिए। इस दौरान पीछे से आवाज़ आई - आई लव यू शाहिद सर। चूंकि ये एक मेल वॉयस थी तो शाहिद कुछ पलों के लिए ठिठक से गए। हालांकि फिर वो अगले ही पल आगे भी बढ़े गए। 

शाहिद को कॉलेज के एंट्री गेट पर किसी महिला ने वेलकम किया। इस दौरान दोनों की कुछ देर तक गुफ्तगू होती रही । इसके बाद ब्लैक सलवार सूट पहने  ये लेडी शाहिद को लेकर कॉलेज के अंदर चली गई ।    

05:32बर्थडे केक काटते ही किरण राव पर क्यूं लट्टू हो गए आमिर खान-Watch Video01:06करीना कपूर ने की ऐसी हरकत फीकी पड़ी शाहिद के चेहरे की मुस्कान, VIRAL VIDEO देख समझे पूरा माजरा01:11पति के साथ स्पॉट हुई शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा ने पहना कुछ ऐसा कि अटक गई सबसे नजरें, WATCH VIDEO01:46प्रेग्नेंट पत्नी नताशा के साथ दिखे वरुण धवन, कपल की शानदार बॉन्डिंग का VIDEO VIRAL01:1575 की उम्र में Hema Malini का भरतनाट्यम, शानदार अंदाज में की Ramlala की वंदना, Viral हुआ वीडियो00:49Viral Video : फैमिली साथ हो तो बदल जाती हैं अक्षय कुमार की चाल ! बेहद क्यूट दिखी नितारा01:08क्या वाकई में सोनाक्षी सिन्हा ने शुरू कर दी शादी की तैयारी ! जमकर की ज्वेलरी की खरीददा01:0366 में भी 33 की दिखती हैं अक्षय कुमार की सास, VIRAL VIDEO में लुक देख होगा यकीन01:19एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए अरबाज खान-शूरा, VIRAL VIDEO में देखें कपल की शानदार बॉन्डिंग01:15TBMAUJ की ऑडियंस के बीच पहुंची कृति सेनन, सीक्वल के सवाल पर मिला ये जवाब
Read more