दूसरे दिन भी BOX OFFICE पर देवा का जलवा, शाहिद कपूर की फिल्म ने कमाए इतने

Published : Feb 02, 2025, 07:58 AM IST
film deva box office day 2 collection

सार

शाहिद कपूर की 'देवा' ने दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। फिल्म का कुल कलेक्शन 11.75 करोड़ पहुंचा गया। फिल्म की कहानी एक गुस्सैल पुलिस अफसर की है जो अपने दोस्त की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए अपनी याददाश्त खो बैठता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) की फिल्म देवा (Deva) पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर अच्छी कमाई की। अब मूवी का दूसरे दिन का कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की मानें तो दूसरे दिन भी शाहिद की फिल्म ने शानदार कमाई की। बता दें कि फिल्म ने दूसरे दिन 6.25 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं, देवा का पहले दिन ग्लोबल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 10.31 करोड़ तक पहुंचा था। उम्मीद जताई जा रही है कि दूसरे दिन ये आंकड़ा 20 करोड़ तक पहुंच सकता है।

ये भी पढ़ें… डेब्यू से BO फोड़ने वाली इस हसीना का बैड लक, दोबारा नहीं दी एक भी HIT

बॉक्स ऑफिस पर शाहिद कपूर की देवा

शाहिद कपूर की फिल्म देवा 31 जनवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म ने पहले ही दिन शानदार ओपनिंग करते हुए 5.50 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, दूसरे दिन यानी शनिवार को भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। मूवी ने दूसरे दिन 6.25 करोड़ कमाए। फिल्म ने दो दिन में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 11.75 करोड़ की कमाई कर ली है। शाहिद की इस फिल्म को साउथ डायरेक्टर रोशन एंड्रूस ने डायरेक्ट किया है। रोशन की यह पहली बॉलीवुड फिल्म है। 50 करोड़ की लागत में बनी फिल्म देवा के निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर, शारिक पटेल, उमेश बंसल हैं। इसमें संगीत विशाल मिश्रा, जेक्स बिजॉय, सचेत-परंपरा ने दिया है।

फिल्म देवा के बारे में

फिल्म देवा की कहानी एसीपी देव अम्ब्रे की है, जो एक वुमनाइजर और गुस्सैल पुलिस ऑफिसर है। ये रोल शाहिद कपूर ने निभाया है। देव अपने सबसे अच्छे दोस्त की हत्या को सुलझाने की कोशिश करते हुए अपनी याददाश्त खो देता है। बताया जा रहा है कि ये फिल्म पृथ्वीराज सुकुमारन की 2013 की मलयालम फिल्म मुंबई पुलिस का रीमेक है। हालांकि, कहानी में कई बदलाव किए है। खासकर क्लाइमैक्स में बहुत बड़ा खुलासा भी देखने को मिल रहा है। फिल्म में पूजा हेगड़े, देव की लवर बनी है, जो एक पत्रकार है।

ये भी पढ़ें...

ऐसा क्या था 23 साल पुरानी इस डरावनी फिल्म में, जिसने बजट से 7 गुना ज्यादा कमाए

क्लासी+लग्जरी हैं जैकी श्रॉफ का 8BHK अपार्टमेंट, देखें 10 Inside Photo

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी