शहनाज़ गिल ने अपने शो का प्रमोशन किया, वहीं कपिल शर्मा ने अपनी फिल्म का प्रचार किया । इस दौरान अपना काम होते ही शहनाज गिल ने पैप को गुडबॉय कह दिया ।
एंटरटेनमेंट डेस्क । कॉमेडियन कपिल शर्मा की अपकमिंग मूवी ज्विगाटो (Zwigato) की ज़बरदस्त चर्चा है। इस मूवी के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा जुट हुए हैं। कॉमेडी के बादशाह जल्द ही शहनाज गिल के शो देसी वाइब में पार्टीसिपेट करते दिखाई देंगे। इसकी शूटिंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है । इसमें शहनाज और कपिल पैप को पोज़ देते नज़र आए। वहीं शहनाज़ ने अपने शो का प्रमोशन किया, वहीं कपिल शर्मा ने अपनी फिल्म का प्रचार किया । इस दौरान अपना काम होते ही शहनाज गिल ने पैप को अलविदा कह दिया । पैपराज़ी को उनका इस तरह से गुडबॉय करना पसंद नहीं आया है। वीडियो में देखें शहनाज का बड़बोलापन...