बी-टाउन के पॉपुलर एक्टर शाहरुख खान को एक कार्यक्रम में पत्नी गौरी खान से बहस करते देखा गया। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि दोनों लड़ते हुए भी प्यारे लगते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क.सुपरस्टार शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान को हाल ही में मुंबई में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के इवेंट में स्पॉट किया गया था। अब इस इवेंट से कपल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें SRK पत्नी गौरी से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में शाहरुख स्टेज की ओर इशारा करते हुए गौरी से कुछ कहते हैं और फिर वहां से जाने लगते हैं, लेकिन गौरी उन्हें वहां से जाने नहीं देती हैं। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स इस पर रिएक्ट कर रहे हैं। जहां एक एक यूजर ने लिखा, 'ऐसा लग रहा है कि वो बहस कर रहे हैं, लेकिन फिर भी क्यूट लग रहे है'। वहीं दूसरे ने लिखा, 'शाहरुख किसी बात के लिए नाराज़ हैं?' आपको बता दें शाहरुख-गौरी ने एक नहीं बल्कि तीन बार शादी की है। दोनों ने सबसे पहले कोर्ट मैरिज की थी, फिर दोनों ने निकाह किया और आखिर में उन्होंने 25 अक्टूबर, 1991 में हिंदू धर्म के मुताबिक शादी की थी।