अक्षय कुमार की 'खिलाड़ी' की वजह से मिली शाहरुख खान को 'डर', क्या वो किस्सा

Published : Aug 29, 2025, 09:12 PM IST
Shahrukh Khan

सार

'खिलाड़ी' की सक्सेस के बाद शाहरुख खान ने अब्बास-मस्तान को बधाई देते उनकी थ्रिलर मूवी में काम करने की इच्छा जताई थी। बाद में 'डर' फिल्म के लिए उन्होंने इस जोड़ी के ऑफर को एक्सेप्ट किया।  जो उनके करियर की यादगार मूवी बनी।

Shahrukh Khan Darr Film Connection Akshay Khiladi: बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक जोड़ी अब्बास-मस्तान ने डर मूवी में शाहरुख खान की एंट्री को लेकर बड़ा ही दिलचस्प किस्सा बयां किया है। इस फिल्म में किंग खान ने नेगेटिव शेड का किरदार अदा किया था। वो सनी देओल पर भारी पड़ गए थे। पूरी मूवी में केवल शाहरुख ही छाए रहे। फिल्म सुपर डुपर हिट हुई थी। इसके बाद एसआरके का स्टारडम बुलंदियों पर पहुंच गया था। ये रोल उन्हें कैसे मिला इसका बड़ा दिलचस्प पहलु है।

शाहरुख खान को किस्मत से मिली डर मूवी

अब्बास मस्तान ने हाल ही में कोमल नाहटा के पॉडकास्ट में इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि एक बार वे वीनस एंटरटेनमेंट के ऑफिस में बैठे थे, इस दौरानब शाहरुख खान भी किसी फिल्म की स्क्रिप्ट फाइनल करने वहां आए हुए थे। जाते-जाते जब वो ( शाहरुख ) जूते पहन रहे थे, उनकी नजर हम पर ( अब्बास मस्तान ) पर पड़ी। उन्होंने हाथ मिलाते हुए कहा कि उन्हें 'खिलाड़ी' मूवी बहुत पसंद आई, उसकी सफलता पर बधाई दी और कहा, "ऐसी कोई थ्रिलर हो तो मैं जरूर आपके साथ काम करना चाहूंगा।"

ये भी पढ़ें- 
नसीरुद्दीन शाह ने NSD में निकालीं दर्जनों गलतियां, कहा- यहां से सिर्फ एक हीरा निकला, वो है...

सलमान खान को ऑफर हुई थी डर मूवी

वहीं, उस समय 'डर' के लिए सलमान खान के पिता सलीम ने डर मूवी के लिए मना कर दिया था। इसके अलावा कई बड़े नामों ने इस नेगेटिव शेड के किरदार से मना कर दिया था। तब अब्बास-मस्तान ने शाहरुख को इसकी कहानी सुनाई, वो नरेटर से नहीं अब्बास मस्तान से कहानी सुनने के लिए राजी हुए थे। पूरी स्क्रिप्ट जमीन पर बैठकर सुनी। फिर क्लाइमेक्स सुनने के बाद उन्होंने हमे गले लगा लिया। ऑन स्पॉट मूवी के लिए हां कह दिया। इसके बाद इस फिल्म ने जो किया वो सब जानते हैं।

SRK को पसंद नेगेटिव शेड के किरदार

शाहरुख ने अंजाम में भी इसी स्टाइल का कैरेक्टर निभाया था। हालांकि उसे डर जैसी सक्सेस नहीं मिल पाई। इसके अलावा उन्होंने बाजीगर में भी ग्रे शेड का किरदार निभाया जो ब्लॉक बस्टर साबित हुई।

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 Behind The Scenes: 'बॉर्डर 2' के सेट पर ऐसा होता था सनी देओल का अंदाज़, देखें 15 PHOTO
Happy Patel Vs Rahu Ketu Day 1 Collection: आमिर खान या पुलकित सम्राट, पहले दिन कौन किस पर भारी?