Pathaan Mistakes: शाहरुख की पठान में हुईं ये 7 बड़ी गलतियां, ध्यान से देखा तो पीट लेंगे माथा

'पठान' बॉक्सऑफिस पर आए दिन नए-नए रिकार्ड बना रही है। फिल्म ने रिलीज के महज 5 दिनों में ही सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म में एक्शन सीन और VFX की भरमार है। भले ही फिल्म खूब चल रही है, लेकिन इसमें गई बड़ी मिस्टेक्स हैं। आइए जानते हैं 7 बड़ी गलतियां।

Ganesh Mishra | Published : Jan 30, 2023 12:33 PM IST / Updated: Jan 30 2023, 06:07 PM IST
17

गलती नंबर 1  - कैसे बढ़ गई हाइट?
फिल्म के एक सीन में पठान यानी शाहरुख खान और जिम यानी जॉन अब्राहम लड़ने के लिए एक-दूसरे के सामने होते हैं। इस दौरान शाहरुख की हाइट जॉन से काफी कम दिखती है। लेकिन अगले ही सीन में जब शाहरुख खान जॉन अब्राहम को किक मारते हैं, तो वो अचानक से लंबे हो जाते हैं।  

27

गलती नंबर 2 - कहां से आया बम?
फिल्म के एक सीन में पठान यानी शाहरुख खान एक ट्रक के उपर से उड़ते हुए नजर आते हैं। इस दौरान वो बाइक पर होते हैं और उनके दोनों हाथ बाइक के हैंडल पर होते हैं। लेकिन अगले ही सीन में शाहरुख का एक हाथ बाइक से हट जाता है और उनके राइट हैंड में बम आ जाता है। 

37

गलती नंबर 3 - किधर गायब हो गई ट्रेन
फिल्म के एक सीन में एक हेलिकॉप्टर में आग लग जाती है और वो गोल-गोल घूमते हुए नीचे की तरफ गिरने लगता है। इसी दौरान सामने से रेलवे ट्रैक पर एक ट्रेन आती दिखती है। हालांकि, अगले ही सीन में जब हेलिकॉप्टर रेलवे ट्रैक से टकराता है तो फ्रेम में दूर-दूर तक कहीं ट्रेन नजर नहीं आती है।

47

गलती नंबर 4 - अचानक इतनी दूर हो गया पठान?
फिल्म के एक सीन में जॉन अब्राहम और शाहरुख खान बर्फ के ऊपर बाइक पर भागते नजर आते हैं। जॉन आगे होते हैं और शाहरुख पीछे। इस सीन में पहले तो दोनों की दूरी काफी कम नजर आती है। लेकिन अगले ही सीन में जब जॉन बम फेंकते हैं, तो शाहरुख खान उनसे काफी दूर नजर आते हैं। आखिर अचानक ये डिस्टेंस इतना कैसे बढ़ गया। 

57

गलती नंबर 5 - अचानक कहां से आए इतने लोग?
फिल्म के एक सीन में शाहरुख खान ट्रक के ऊपर चढ़कर इस गार्ड को गोली मारते हैं। जब शाहरुख इसे गोली मारते हैं, तो वहां दूसरा कोई नहीं होता, लेकिन अगले ही सीन में उस ट्रक पर शाहरुख के सामने नीली वर्दी में कई गार्ड आ जाते हैं। 

67

गलती नंबर 6 - कैसे करीब आ गए पठान-जिम
फिल्म के एक सीन में पठान यानी शाहरुख और जिम यानी जॉन अब्राहम एक ट्रक के ऊपर आमने-सामने होते हैं। इस दौरान दोनों की डिस्टेंस काफी ज्यादा होती है। लेकिन अगले ही शॉट में दोनों एक ही फ्रेम में बेहद करीब दिखने लगते हैं। है ना कमाल की बात। 

77

गलती नंबर 7 - हेलमेट के बाद भी नहीं बिखरे बाल 
फिल्म पठान के एक सीन में जॉन अब्राहम यानी जिम अपना हेलमेट उतारते हुए नजर आते हैं। काफी देर तक हेलमेट पहने रहने के बावजूद जॉन के बाल जरा भी इधर-उधर नहीं होते। जॉन अब्राहम के बाल ऐसे सेट दिखते हैं, जैसे उन्होंने जेल लगा रखा हो। 

ये भी देखें : 

Gadar Story: एक सिपाही की दर्दनाक और रियल कहानी पर बनी है सनी देओल की गदर

Pathaan: सबसे तेज 500 करोड़ कमाने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बनी पठान, ये 5 रिकॉर्ड भी किए अपने नाम

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos