क्या फर्जी है जवान की एडवांस बुकिंग ! शाहरुख खान ने 'कॉर्पोरेट बुकिंग' पर दिया ये जवाब

Published : Sep 04, 2023, 08:45 PM IST
jawan Shah Rukh khan Movie

सार

जवान' की एडवांस बुकिंग रिकॉर्ड बना रही है, पूरे भारत में 2 लाख से ज्यादा टिकटें बिक चुकी हैं। एक्स पर #AskSRK सेशन के दौरान एक ट्रोल ने शाहरुख से पूछा कि क्या 'जवान' की एडवांस बुकिंग के आंकड़े असली हैं या मार्केटिंग टीम ने कॉरपोरेट बुकिंग की है ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Shahrukh Khan gave this answer on jawan corporate booking । शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' 7 सितंबर को रिलीज के लिए तैयार है । 'जवान' की भारत में एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। 2,400 रुपये तक की कीमत वाले टिकट हाथों-हाथ बिक रहे हैं । शाहरुख खान ने 3 सितंबर को ट्विटर (X) पर #AskSRK सेशन आयोजित किया। इसी दौरान, एक यूजर ने शाहरुख से पूछा कि क्या फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग रिकॉर्ड 'कॉर्पोरेट बुकिंग' के जरिए से की गई हैं। इस पर शाहरुख ने करारा जवाब दिया है।

'जवान' की एडवांस बुकिंग रिकॉर्ड बना रही है, पूरे भारत में 2 लाख से ज्यादा टिकटें बिक चुकी हैं। एक्स पर #AskSRK सेशन के दौरान एक ट्रोल ने शाहरुख से पूछा कि क्या 'जवान' की एडवांस बुकिंग के आंकड़े असली हैं या मार्केटिंग टीम ने कॉरपोरेट बुकिंग की है । यूजर्स ने उनसे पूछा, "#जवान का कितना बुकिंग सपोर्ट है और कितना एक्चुअल ? #AskSRK (sic)।" बाद में यूजर ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया ।

शाहरुख खान ने इस पर करारा रिप्लाई दिया है। किंग खान ने लिखा, "ये सोशल मीडिया वाली घटिया बातें मत करो यार। सभी के लिए पॉजिटिव थिकिंग और अच्छे इमोशन रखें, ये लाइफ के लिए बेहतर है #जवान।"

 

कॉर्पोरेट बुकिंग के मायने

कॉर्पोरेट बुकिंग तब होती है जब कोई आर्गेनाइजेशन या कंपनियां अपने कर्मचारियों के लिए डिस्काउंट रेट पर थोक में टिकट खरीदती हैं । कई कंपनियां अपने कस्टर के लिए फ्री मूवी टिकट जीतने के लिए कॉम्पीटिशन का आयोजन करती है। वहीं ऐसी कंपनियां किसी मूवी की रिलीज पर बल्क में टिकट खरीदती हैं।

मार्केट एक्सपर्ट रमेश बाला के मुताबिक, "कॉर्पोरेट बुकिंग दो तरीके से होती हैं। एक तो स्टूडियो खुद कुछ सीटें बुक करता है ताकि यह दिखाया जा सके कि एडवांस बुकिंग बहुत बेहतरीन तरीके से आगे बढ़ रही है। कभी-कभी आईटी कंपनियां अपने सैकड़ों एम्पलाई के लिए टिकट बुक करती हैं । इससे बल्क में बुकिंग होती है।

 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar ने भारत में 200 CR का आंकड़ा किया पार, देखें अक्षय खन्ना की मूवी का हर दिन का कलेक्शन
Dhurandhar देखने पहुंचे Allu Arjun, ऋतिक के शॉकिंग रिएक्शन के बाद पुष्पा के रिव्यू का इंतजार