Watch Video: शाहरुख खान की जवान का क्रेज, जमकर बजाया ढोल और दीवानों की तरह खूब नाचे फैन्स

Shahrukh Khan Jawan Celebration. शाहरुख खान की फिल्म जवान रिलीज हो गई। फिल्म रिलीज के साथ ही हर तरफ जश्ना का माहौल देखने को मिल रहा है। लोग सिनेमाघरों के बाहर नाच रहे और पटाखे भी चला रहे हैं। फिल्म के शोज हाउसफुल जा रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और इसको लेकर देशभर में जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है। फिल्म की रिलीज का जश्न मनाते कई वीडियोज सोशल मीडिया पर हो रहे है। इन वीडियोज में देखा जा सकता है कि लोग थिएटर्स के बाहर ढोल-नगाड़ों के साथ नाच रहे है। इतना ही नहीं कई जगह तो पटाखे फोड़े गए और आतिशबाजी भी की गई। एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि शाहरुख के बड़े-बड़े कटआउट्स थिएटर्स के बाहर लगे हैं। इस तरह का माहौल अक्सर साउथ में देखने को मिलता है जब रजनीकांत जैसे सुपरस्टार्स की फिल्म रिलीज होती है। आपको बता दें कि शाहरुख की फिल्म जवान को साउथ डायरेक्टर एटली ने डायरेक्ट किया है। 300 करोड़ की जवान में दीपिका पादुकोण और संजय दत्त का धांसू कैमियो देखने को मिल रहा है। 

05:32बर्थडे केक काटते ही किरण राव पर क्यूं लट्टू हो गए आमिर खान-Watch Video01:06करीना कपूर ने की ऐसी हरकत फीकी पड़ी शाहिद के चेहरे की मुस्कान, VIRAL VIDEO देख समझे पूरा माजरा01:11पति के साथ स्पॉट हुई शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा ने पहना कुछ ऐसा कि अटक गई सबसे नजरें, WATCH VIDEO01:46प्रेग्नेंट पत्नी नताशा के साथ दिखे वरुण धवन, कपल की शानदार बॉन्डिंग का VIDEO VIRAL01:1575 की उम्र में Hema Malini का भरतनाट्यम, शानदार अंदाज में की Ramlala की वंदना, Viral हुआ वीडियो00:49Viral Video : फैमिली साथ हो तो बदल जाती हैं अक्षय कुमार की चाल ! बेहद क्यूट दिखी नितारा01:08क्या वाकई में सोनाक्षी सिन्हा ने शुरू कर दी शादी की तैयारी ! जमकर की ज्वेलरी की खरीददा01:0366 में भी 33 की दिखती हैं अक्षय कुमार की सास, VIRAL VIDEO में लुक देख होगा यकीन01:19एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए अरबाज खान-शूरा, VIRAL VIDEO में देखें कपल की शानदार बॉन्डिंग01:15TBMAUJ की ऑडियंस के बीच पहुंची कृति सेनन, सीक्वल के सवाल पर मिला ये जवाब
Read more