Shahrukh Khan Jawan Celebration. शाहरुख खान की फिल्म जवान रिलीज हो गई। फिल्म रिलीज के साथ ही हर तरफ जश्ना का माहौल देखने को मिल रहा है। लोग सिनेमाघरों के बाहर नाच रहे और पटाखे भी चला रहे हैं। फिल्म के शोज हाउसफुल जा रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और इसको लेकर देशभर में जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है। फिल्म की रिलीज का जश्न मनाते कई वीडियोज सोशल मीडिया पर हो रहे है। इन वीडियोज में देखा जा सकता है कि लोग थिएटर्स के बाहर ढोल-नगाड़ों के साथ नाच रहे है। इतना ही नहीं कई जगह तो पटाखे फोड़े गए और आतिशबाजी भी की गई। एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि शाहरुख के बड़े-बड़े कटआउट्स थिएटर्स के बाहर लगे हैं। इस तरह का माहौल अक्सर साउथ में देखने को मिलता है जब रजनीकांत जैसे सुपरस्टार्स की फिल्म रिलीज होती है। आपको बता दें कि शाहरुख की फिल्म जवान को साउथ डायरेक्टर एटली ने डायरेक्ट किया है। 300 करोड़ की जवान में दीपिका पादुकोण और संजय दत्त का धांसू कैमियो देखने को मिल रहा है।