जानें कब-कितने बजे शुरू होगा शाहरुख खान की 250 Cr की Pathaan का पहला शो और क्यों ?

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सामने आ रही रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि फिल्म का पहला शो सुबह 6 बजे शुरू होगा। फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है।

Rakhee Jhawar | Published : Jan 22, 2023 7:46 AM IST
18

सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित पठान भारत में सुबह 6 बजे से प्रीमियम फॉर्मेट में दिखाई जाएगी। फिल्म में जॉन अब्राहम विलेन और दीपिका पादुकोण एक जासूस के रूप में नजर आएंगी।

28

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो यशराज फिल्म्स ने आईमैक्स 2डी, सीजीवी 4डीएक्स 2डी, डी-बॉक्स 2डी, पीवीआर पी(एक्सएल) और सीजीआर आईसीई 2डी जैसे प्रीमियम फॉर्मेट में पठान की स्क्रीनिंग करने का फैसला किया है।  

38

शुरुआती अनुमानों की मानें तो पठान की धमाकेदार ओपनिंग होने और एडवांस बुकिंग से लगभग 35-40 करोड़ रुपए की कमाई करने की उम्मीद है। फिल्म को रिलीज होने में अभी कुछ दिन बाकी हैं और उम्मीद की जा रही है कि ये संख्या और भी बढ़ सकती है। 

48

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की बुकिंग को देखते हुए बताया कि यह फिल्म इंडस्ट्री में खुशियां वापस ला सकती है, जिसके लिए सिर्फ कुछ हिट के साथ साल 2022 काफी मुश्किलों में गुजरा।

58

इस बीच कहा जा रहा हैं कि शारुख खान ने फिल्म प्रमोशन का अनोखा तरीका निकाला है और वह फैन्स के साथ ट्विटर पर लगातार बातचीत कर रहे हैं। शाहरुख फैन्स के सवालों का मजेदार जवाब भी दे रहे हैं।

68

सिद्धार्थ आनंद ने बताया कि आखिर क्यों शाहरुख खान पूरी तरह से फिल्म का प्रमोशन नहीं करेंगे। उन्होंने बताया- शाहरुख 5 साल बाद फिल्मों में वापसी कर रहे हैं। इन चार सालों में उनका लोगों से बहुत ही कम संपर्क रहा है और उन्हें देखने की भूख इस वक्त सबसे हाई लेवल पर है। 

78

उन्होंने कहा- सिर्फ SRK, ये तीन शब्द उनके पूरे स्टारडम को बयां कर देते हैं। पूरा देश उन्हें लंबे समय से प्यार कर रहा है और हमें उम्मीद है कि हमारी फिल्म दर्शकों को शाहरुख को पहले कभी न देखे जाने के वादे को पूरा करेगी।

88

सिद्धार्थ आनंद ने कहा- हम चाहते हैं कि पठान की रिलीज की तारीख 25 जनवरी तक उनकी वापसी का उत्साह चरम पर पहुंच जाए। हम अपनी सभी प्रमोशन एक्टिविटी फिल्म की रिलीज के बाद ही शुरू करेंगे। 

ये भी पढ़ें..
नहीं रूक रही इस साउथ स्टार की फिल्म की तूफानी पारी, अब तक कमाए इतने करोड़, जानें बाकी मूवीज का हाल

FLOP हो रहे बॉलीवुड को छोड़ ऐश्वर्या राय बच्चन चली साउथ, जानें फिल्म-एक्टर-प्रोजेक्ट के बारे में सबकुछ

5 साउथ स्टार बिगाड़ सकते हैं BOX OFFICE पर शाहरुख खान की पठान का गणित, इन 2 से सबसे ज्यादा खतरा

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos