सलमान खान भी अंबानी फैमिली के गणेशोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। उन्होंने यहं माथे पर तिलक लगाया । उन्हें भी शाहरुख खान की तरह अंगोछा पहनाया गया ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Shahrukh Khan Salman Khan performed Ganpati puja । देश के सबसे धनी और पॉप्युलर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ( Mukesh Ambani ) के घर एंटीलिया ( Antilia) में गणेश उत्सव का जोरदार जश्न मनाया गया। इस दौरान बॉलीवुड सेलब्स का भी मेला लग गया । जवान स्टार शाहरुख खान तो पूरी फैमिली के साथ अंबानी के घर पर पहुंचे। हालांकि उनके साथ बड़ा बेटा आर्यन खान मौजूद नहीं था । किंग खान के मंडप में पहुंचते ही नीता अंबानी ने उन्हें ज़ोर से गले लगा लिया । इसके बाद शाहरुख खान ने गणपति बप्पा की पूजा की ।
सलमान खान ने भी गणेश पूजा में की शिरकत
सलमान खान भी अंबानी फैमिली के गणेशोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। उन्होंने यहं माथे पर तिलक लगाया । उन्हें भी शाहरुख खान की तरह अंगोछा पहनाया गया । सलमान ने पारंपरिक तरीके से भगवान गणेश की पूता करके उन्हें नमन किया । एंटीलिया का ये वीडियो अब जमकर वायरल हो गया है।