खतरे में शाहरुख खान, SRK को धमकियों के बाद मिली Y Plus सिक्युरिटी, जानें पूरा मामला

Shahrukh Khan Y Plus Security. खबर है शाहरुख खान की मिली धमकी के बाद उनकी सिक्युरिटी बढ़ा दी गई है। अब उन्हें Y Plus सिक्युरिटी दी गई है। बता दें कि शाहरख को फिल्म पठान की रिलीज के दौरान भी धमकी मिली थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के लिए 2023 बहुत ह शानदार रहा। पहले उनकी फिल्म पठान (Pathaan) ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया और उसके बाद जवान ने। फिल्म जवान (Jawan) तो अभी भी कमाई कर रही है और लोग इसे देखना पसंद कर रहे हैं। इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि शाहरुख खान की सुरक्षा एक बार फिर बढ़ा दी गई है। किंग खान को मिली धमकियों के बाद उन्हें वाय प्लस सिक्युरिटी मुहैया कराई गई है। दरअसल, इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख को हाल ही में कुछ धमकियां मिली थी, जिसके उनकी सुरक्षा और कड़ी दी गई है।

शाहरुख खान को मिली धमकियां

Latest Videos

आपको बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म पठान इसी साल जनवरी में रिलीज हुई थी। इस दौरान उन्हें धमकियां मिली और मुंबई पुलिस ने उनको सुरक्षा मुहैया करवाई थी। खबर है कि एक बार फिर किंग खान को धमकियां मिली है, लेकिन इसके बारे में मुंबई पुलिस ने कन्फर्म नहीं किया है। पुलिस ने इस बारे में ऑफिशियली कुछ भी कहने से मना किया है। वहीं, सूत्रों की मानें तो महाराष्ट्र स्टेट इंटेलीजेंस डिपार्टमेंट ने हाल ही में इस बारे में जानकारी दी और इसके बाद शाहरुख खान को वाय प्लस सिक्युरिटी देने का फैसला किया। आपको बता दें कि वाय प्लस सिक्युरिटी के तहत शाहरुख को 11 पर्सनल सिक्युरिटी स्टाफ मिलेगा, जिसमें 6 कमांडो, 4 पुलिसवाले और 1 ट्रैफिक क्लियर करने वाली गाड़ी होगी। इसके साथ ही शाहरुख के बंगले मन्नत पर सिक्युरिटी का इंतजाम किया गया है।

शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म डंकी

आपको बता दें कि शाहरुख खान इस साल बॉक्स ऑफिस पर छा गए। उनकी पठान और जवान ने जबरदस्त कमाई की। अब 22 दिसंबर को उनकी फिल्म डंकी रिलीज हो रही है। राजकुमार हिरानी के साथ वाली इस फिल्म में तापसी पन्नू लीड एक्ट्रेस हैं। फिल्म को 100 करोड़ के बजट में तैयार किया है।

ये भी पढ़ें..

वो 8 वजह जिसके कारण सुपरफ्लॉप हो सकता है सलमान खान का BIGG BOSS 17

देश का सबसे अमीर कॉमेडियन, दौलत इतनी कि बन जाए जवान-Tiger 3 जैसी मूवीज

कभी टॉयलेट साफ करता था 100 Cr चार्ज करने वाला देश का पहला सुपरस्टार

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December