Shilpa Shetty Film Sukhee Screening. शिल्पा शेट्टी की फिल्म सुखी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इससे पहले बीती शाम मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया, जिसमें गोविंदा को रेखा के पैर छूते देखा गया।
एंटरटेनमेंट डेस्क. शिल्पा शेट्टी की फिल्म सुखी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को अच्छी रेटिंग मिली है। वहीं, रिलीज से पहले बीती रात फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। इस मौके पर गुजरने जमाने की एक्ट्रेस रेखा से लेकर भाग्यश्री तक फिल्म देखने पहुंची। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि रेखा शिल्पा-भाग्यश्री के पोज दे रही है। इसी बीच गोविंदा भी पत्नी सुनीता आहूजा के साथ पहुंचे। गोविंदा ने रेखा के पैर छुए और उनसे आशीर्वाद लिया। गोविंदा को देख रेखा इमोशनल हो गई है और उनकी पत्नी को गले लगे लिया। फिर सभी ने मिलकर पोज दिए। बता दें कि सुखी शिल्पा की इस साल रिलीज पहली फिल्म है। इससे पहले वे 2022 में 2 फिल्मों हंगामा 2 और निक्कमा में नजर आईं थी। हालांकि, ये दोनों ही फिल्में सुपरफ्लॉप साबित हुई थीं।