सेल्फी के लिए आई फैन के साथ शिल्पा शेट्टी ने क्या किया? देखें वीडियो

सैलफी के लिए आतुर फैन को शिल्पा शेट्टी ने कैसे हैंडल किया, देखिये वीडियो। नेटिज़न्स कर रहे हैं तारीफ।
 

फ़िल्मी सितारों को देखते ही फैंस का फोटो के लिए टूट पड़ना आम बात है। ऐसे में कई बार सेलेब्रिटीज इर्रिटेट हो जाते हैं। कई बार तो फोटो खिंचवाने आये लोगों पर मारपीट तक की नौबत आ जाती है। कई सितारों द्वारा फोटो खिंचवाने आये फैन को थप्पड़ मारकर बाद में माफ़ी मांगने की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं। कुछ दिन पहले ही विलेन के किरदार में मशहूर बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर द्वारा भी सेल्फी लेने आये एक लड़के को सिर पर मारकर भगाने की घटना काफ़ी सुर्खियों में रही थी, साथ ही फैंस के गुस्से का कारण भी बनी थी। 

लेकिन बेचारे कई बार ऐसी परिस्थिति में फंस जाते हैं जहाँ उन्हें ऐसा करना मजबूरी हो जाती है। कई बार फैंस हद पार कर देते हैं। वैसे भी फ़िल्मी सितारों को भगवान मानने वाले, उनकी एक झलक के लिए जान देने को तैयार रहने वाले कई सारे क्रेजी फैंस भी होते हैं। यही तो वजह है कि इन्ही के दम पर इनके फिल्में चलती हैं। इसी चक्कर में जब फैंस इन सितारों को देखते हैं तो टूट पड़ते हैं। लेकिन कुछ लोग इस सिचुएशन को कूल होकर हैंडल कर लेते हैं, तो कुछ लोग दूर धकेलना, मारना पीटना, थप्पड़ मारना जैसे काम कर के ट्रोल हो जाते हैं।

Latest Videos

 

अब बारी शिल्पा शेट्टी की। कुछ सितारों को इस बात की जागरूकता रहती है कि कैमरा की नज़र उन पर हर समय रहती है। इसीलिए वो इस तरह की सिचुएशन को सावधानी से हैंडल करना सीख जाते हैं। शिल्पा शेट्टी के साथ भी ऐसा ही हुआ। एक महिला ने शिल्पा को हाथ पकड़ कर बात करने की कोशिश की। जिससे साफ़ पता चलता है कि शिल्पा कितनी ज़्यादा इर्रिटेट हो गयी होंगी। महिला सेल्फी के लिए पास आकर खड़ी हो गयी। लेकिन कैमरा की नज़र उनपर होने के कारण, और ऐसे में थोड़ा सा भी ज़्यादा कुछ करने पर ट्रोल होने का डर रहता है, इसीलिए शिल्पा ने हँसते हुए उस महिला को बिना बताये दूर हटा दिया और हँसते हुए सेल्फी के लिए पोज़ देते हुए वहां से निकल गयीं।

लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद क्या ये सब छुपा रह सकता है? अभिनेत्री की ये हरकत कैमरा में कैद हो गयी। लेकिन शिल्पा को कोई ट्रोल नहीं कर रहा है। क्यूंकि उन्होंने जो किया वो सही किया। ना किसी को डांटा, ना हाथ पकड़ कर दूर धकेला, और तो और मुस्कुराते हुए सेल्फी के लिए पोज़ भी दिया। इन्हें देखकर लोग कह रहे हैं वाह क्या बात है। कर्नाटक के लोग तो कह रहे हैं हमारी करावली की हसीना है तो ऐसा ही करेगी। फ़िलहाल 50 की उम्र पार कर चुकी शिल्पा की खूबसूरती को कोई टक्कर नहीं दे सकता। अभी शिल्पा अपने पति राज कुंद्रा और बच्चों के साथ सुखी ज़िन्दगी जी रही हैं। 

 

शिल्पा और राज कुंद्रा के बारे में कहें तो, 2021 में शिल्पा के जीवन में तूफ़ान आया था, ये तो सभी जानते हैं। इनके पति, राज कुंद्रा पोर्न फिल्म केस में फंस गए थे। जेल भी गए थे। लेकिन अब दोनों चैन की सांस ले रहे हैं। इसी बीच खबर आई थी कि शिल्पा ने राज से पैसे के लिए शादी की थी। इस बात पर आग बबूला होकर अभिनेत्री ने कहा था कि ये सच है कि जब मैंने राज कुंद्रा से शादी की थी तो वो अमीर थे। लेकिन उस वक़्त मैं कितनी अमीर थी ये लोग गूगल क्यूं नहीं करते। मैं तब भी काफ़ी अमीर थी। अपनी सारी ज़रूरतें मैं खुद पूरी कर सकती थी। तब भी और आज भी मैं अपने सारे बिल खुद भरती हूँ। एक कामयाब औरत अपने पति से पैसे की उम्मीद नहीं करती। जब मेरी शादी हुई थी तो राज से भी अमीर लोग मुझे शादी के लिए पूछने आए थे। लेकिन मैंने कभी पैसे को महत्व नहीं दिया। मुझे वो पसंद आए, उनका व्यवहार पसंद आया। इसीलिए मैंने उनसे शादी की। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna