यूटी 69 राज कुंद्रा की एक्टिंग औसत ही है। वे मेथड एक्टिंग करते दिखे है, उन्होंने जैसा महसूस किया उसे ही अपने एक्सप्रेशन में लाने की कोशिश की है। फिल्म के डायरेक्टर शाहनवाज अली ने को बेहतरीन स्क्रीनप्ले की जरुरत थी, जो उन्हें नहीं मिली । कमजोर डायलॉग और पटकथा की वजह से फिल्म को सही ट्रीटमेंट नहीं मिल पाया है। मूवी को अनावश्यक खींच गया है, जिससे ये बोझिल लगती है।