UT69 : राज कुंद्रा के साथ जेल में हुआ था कांड ! पोर्नोग्राफी के आरोपों से क्यों नहीं किया इंकार
एंटरटेनमेंट डेस्क । शिल्पी शेट्टी के पति राज कुंद्रा की UT69 शुक्रवार 3 नवंबर को रिलीज़ हो गई है। पोर्नोग्राफी मामले में दो महीने से ज्यादा जेल में रहे राज कुंद्रा ने कैद में बिताए दिनों की कड़वी यादों को दिखाने की कोशिश की है।
Rupesh Sahu | Published : Nov 3, 2023 8:57 AM IST / Updated: Nov 03 2023, 02:31 PM IST
राज ने हाल ही में एक इंटरव्यू में जेल में हुई आपबीती बताई थी । कुंद्रा ने कहा था कि उन्हें जेल में पूरी तरह से न्यूड कर दिया गया था । ये उन्हें बेहद अपमानजनक लगा था ।
UT69 मूवी की स्टोरी : UT69 की कहानी राज कुंद्रा की जेल लाइफ पर बेस्ड है। शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को 2021 में कथित तौर पर पोर्नोग्राफी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था ।
राज कुंद्रा को गिरफ्तारी के बाद मुंबई की आर्थर रोड जेल में 63 दिन कैद में रहना पड़ा था । पूरी फिल्म इस जेल के इर्द-गिर्द ही घूमती है।
खुद को बेगुनाह दिखान की क्यों नहीं की कोशिश इसमें सबसे हैरानी की बात यह है कि फिल्म में राज पर आरोप और उसकी सच्चाई के बारे में बहुत कम दिखाया गया है। कुंद्रा ने खुद को बेगुनाह दिखाने की कोई कोशिश नहीं की हैं। इसके बजाय, "UT69" में भारतीय जेलों में की स्थिति यहां होने मानव अधिकार के उल्लंघन को दिखाया गया है।
फिल्म में ब्लैक कॉमेडी के जरिए कुछ बातों को उजागर करने की कोशिश की गई है। हालांकि ये सीन नेचुरल नहीं बन पाए हैं।
कुछ दृश्य, जैसे जिसमें कैदी गणपति उत्सव मनाते हैं और दस रातों तक खेलों में शामिल होते हैं, अच्छी तरह से फिल्माए गए हैं । डायरेक्टर शाहनवाज अली कुंद्रा इस स्टोरी को पिक्चराइज करने के लिए कॉमेडी को एक स्टोरी टूल्स की तरह इस्तेमाल किया है।
यूटी 69 राज कुंद्रा की एक्टिंग औसत ही है। वे मेथड एक्टिंग करते दिखे है, उन्होंने जैसा महसूस किया उसे ही अपने एक्सप्रेशन में लाने की कोशिश की है। फिल्म के डायरेक्टर शाहनवाज अली ने को बेहतरीन स्क्रीनप्ले की जरुरत थी, जो उन्हें नहीं मिली । कमजोर डायलॉग और पटकथा की वजह से फिल्म को सही ट्रीटमेंट नहीं मिल पाया है। मूवी को अनावश्यक खींच गया है, जिससे ये बोझिल लगती है।
राज कुंद्रा के अलावा मूवी में कुमार सौरभ, गणेश देवकर, महेश डी घग्ग, राजेंद्र कांबले की एक्टिंग ने प्रभावित किया है। फिल्म को 5 में से 2.5 अंक दिए जा सकते हैं।