शिल्पा शेट्टी का शॉपिंग ट्रिप : बेटे-बेटी संग स्पॉट हुईं एक्ट्रेस,देखें तस्वीरें

Published : Feb 16, 2025, 08:17 PM IST

शिल्पा शेट्टी बेटे वियान के साथ ऑफलाइन शॉपिंग करती दिखीं। सफ़ेद ब्लेज़र और नीली डेनिम में स्टाइलिश शिल्पा ने बताया कि ऑनलाइन शॉपिंग के बावजूद बच्चों के लिए ऑफलाइन शॉपिंग ज़रूरी है।

PREV
16

shilpa shetty shopping with son viaan raj kundra mumbai offline shopping : बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी बेटे वियान राज कुंद्रा के साथ शॉपिंग करते हुए दिखी हैं।

26

शिल्पा शेट्टी अपने बेटे वियान राज कुंद्रा के साथ स्पॉट हुई हैं। वे और उनका बेटा शॉपिंग बैग लिए हुए थीं।

36

व्हाइट ब्लेजर औऱ ब्लू डेनिम में बेहद अट्रेक्टिव लग रही थीं ।

46

वैसे तो शिल्पा शेट्टी को ऑनलाइन शॉपिंग पसंद है । लेकिन बच्चों के लिए वे ऑफ लाइन भी खरीददारी भी कर लेती हैं।

56

बाजीगर एक्ट्रेस ने हेल्थ फ़ूड ब्रैंड अल्पीनो के ब्रांड अंबेसडर के तौर पर काम किया है।

66

शिल्पा शेट्टी की बेटी भी मां का सपोर्ट करती दिखी । 

Recommended Stories