बेटी संग नजर आई शिल्पा शेट्टी ने पहले दिए पोज फिर पैप्स से कह दी ऐसी बात, VIRAL VIDEO

Shilpa Shetty Spotted With Daughter. शिल्पा शेट्टी कुछ घंटे मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। इस दौरान उनके साथ उनकी बेटी समीषा भी थी। उन्होंने फोटोग्राफर्स को पोज दिए और साथ ही उनसे कुछ ऐसा किक वीडियो वायरल हो गया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) कुछ घंटे पहले मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं। उनके साथ बेटी समीषा कुंद्रा भी थीं। दोनों गाड़ी से उतरी से और फिर एक-दूसरे का हाथ थाम चलने लगी। फोटोग्राफर्स के कहने पर शिल्पा ने चलते-चलते ही पोज भी किए। मां-बेटी का वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि शिल्पा और समीषा मैचिंग आउटफिट में नजर आ रही हैं। वहीं,शिल्पा के बाल खुले हैं और उन्होंने गॉगल भी लगा रखा है। पोज देते-देते शिल्पा फोटोग्राफर्स से कहती है- तुम लोग मुझे बहुत स्ट्रेस देते हो। आपको बता दें कि शिल्पा काफी मीडिया फ्रेंडली है और कैमरामैन को पोज देने में कभी पीछे नहीं रहती है। वहीं, उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो फिलहाल उनके पास किसी बॉलीवुड फिल्म का ऑफर नहीं है। 

05:32बर्थडे केक काटते ही किरण राव पर क्यूं लट्टू हो गए आमिर खान-Watch Video01:06करीना कपूर ने की ऐसी हरकत फीकी पड़ी शाहिद के चेहरे की मुस्कान, VIRAL VIDEO देख समझे पूरा माजरा01:11पति के साथ स्पॉट हुई शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा ने पहना कुछ ऐसा कि अटक गई सबसे नजरें, WATCH VIDEO01:46प्रेग्नेंट पत्नी नताशा के साथ दिखे वरुण धवन, कपल की शानदार बॉन्डिंग का VIDEO VIRAL01:1575 की उम्र में Hema Malini का भरतनाट्यम, शानदार अंदाज में की Ramlala की वंदना, Viral हुआ वीडियो00:49Viral Video : फैमिली साथ हो तो बदल जाती हैं अक्षय कुमार की चाल ! बेहद क्यूट दिखी नितारा01:08क्या वाकई में सोनाक्षी सिन्हा ने शुरू कर दी शादी की तैयारी ! जमकर की ज्वेलरी की खरीददा01:0366 में भी 33 की दिखती हैं अक्षय कुमार की सास, VIRAL VIDEO में लुक देख होगा यकीन01:19एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए अरबाज खान-शूरा, VIRAL VIDEO में देखें कपल की शानदार बॉन्डिंग01:15TBMAUJ की ऑडियंस के बीच पहुंची कृति सेनन, सीक्वल के सवाल पर मिला ये जवाब
Read more