49 साल की शिल्पा शेट्टी छोटी बहन पर भी भारी, देखें फैमिली आउटिंग की 10 PHOTO

Published : Feb 23, 2025, 09:32 PM IST

शिल्पा शेट्टी रविवार को परिवार के साथ आउटिंग पर दिखीं। माँ, सास-ससुर, बहन शमिता सभी मौजूद थे, लेकिन पति राज कुंद्रा नदारद दिखे। फैंस ने शिल्पा की फिटनेस की जमकर तारीफ की।

PREV
110

बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिटनेस फ्रीक शिल्पा शेट्टी रविवार को पूरे परिवार के साथ आउटिंग पर दिखीं। उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। कुछ तस्वीरें आप यहां देख सकते हैं...

210

शिल्पा शेट्टी के साथ उनकी सास ऊषा किरण कुंद्रा, ससुर बाल कृष्ण कुंद्रा और मां सुनंदा शेट्टी इस दौरान मौजूद थीं।

310

शिल्पा की शमिता शेट्टी, बेटा वियान राज कुंद्रा और ननद यानी राज कुंद्रा की बहन रीना भी इस फैमिली आउटटिंग का हिस्सा बने।

410

हालांकि, शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा इस दौरान उनके साथ नहीं थे।

510

शिल्पा ने इस मौके पर ब्लू जींस और व्हाइट टॉप पहना हुआ था।

610

पूरी फैमिली ने पैपराजी के सामने खुशमिजाजी से पोज दिए और अपने दिन को भरपूर एन्जॉय किया।

710

49 साल की शिल्पा शेट्टी (46) इस दौरान अपनी छोटी बहन शमिता शेट्टी पर भारी पड़ रही थीं।

810

इंटरनेट यूजर्स वायरल तस्वीरों और वीडियो पर रिएक्शन देते हुए शिल्पा शेट्टी की फिटनेस की तारीफ़ करते हुए नहीं थक रहे हैं।

910

मसलन एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "शिल्पा शमिता से ज्यादा खूबसूरत हैं।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी।" एक यूजर का कमेंट है, "उसकी फिटनेस, उसकी खूबसूरती।"

1010

शिल्पा शेट्टी पिछली बार हिंदी फिल्म 'सुखी' में नज़र आई थीं। उनकी अगली फिल्म कन्नड़ में बन रही 'केडी : द डेविल' है, जो फिलहाल पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज में है।

Read more Photos on

Recommended Stories