
एंटरटेनमेंट डेस्क, Shivalika Oberoi and Abhishek Pathak love story is absolutely filmy । दृश्यम 2 के डायरेक्टर अभिषेक पाठक और एक्ट्रेस शिवालिका ओबेरॉय ने हाल ही में गोवा में शादी की थी । इस वेडिंग फंक्शन की बेहतरीन तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी । वहीं अब दोनों के बीच की लव स्टोरी भी काफी चर्चाओं में है। शिवलिका और अभिषेक पाठक की लवस्टोरी भी एकदम फिल्मों की तरह ही है, जिसके बारे में वेडिंग फोटोग्राफर हिमांशु पटेल ने खुलकर बात की है, epic stories के महारथी अपने चैनल के जरिए एपिक स्टोरीज को भी कवर करते हैं।
हिमांशु ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
हिमांशु ने अपने इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल पर Epic Stories के टाइटल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें शिवलिका कह रही है, किसने कहा मुझे आप से शादी करनी है । दरअसल हिमांशु पटेल के पास शिवालिका और अभिषेक से शादी को लेकर बात करने गए थे, तब फोटोग्राफर ने इस कपल से पूछा कि आप मिले कैसे और आप हम से क्या चाहते हैं। इस दौरान शिवलिका ने बताया कि जब खुदा हाफिज के ऑडिशन चल रहे थे और मैंने भी ऑडिशन दिया था।
अभिषेक ने सवाल पर दिया झटा जवाब
उस ऑडिशन में जो बाते थी तो उसकी लाइन कुछ ऐसी थी, शिवालिका और अभिषेक कैजुअल बातें कर रहे हैं। शादी को लेकर भी चर्चा हुई थी, इस दौरान एक सवाल पर अभिषेक ने कहा था कि अब तो मैं इसी से शादी करूंगा। इसके बाद वाकई में दोनों प्यार में कैद होकर शादी के बंधन में बंध गए हैं। हिमांशु पटेल ने वीडियो में इस बात का जिक्र करते हुआ कहा कि जब वो उनसे जवाब ले रहे थे तो उनकी आंखों में एक अलग सी ही चमक थी। जो ये बयां कर रही थी, ये मोहब्बत कितनी गहरी है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।