शिवालिका ओबेरॉय और अभिषेक पाठक की लवस्टोरी है एकदम फिल्मी, इस तरह आया था शादी का ख्याल

Published : Feb 16, 2023, 08:04 PM IST
Shivaleeka Oberoi, Abhishek Pathak

सार

हिमांशु ने अपने इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल पर Epic Stories के टाइटल से एक वीडियो शेयर किया है, इसमें अभिषेक पाठक और शिवालिका की  रियल लाइफ लव स्टोरी की सच्ची कहानी बयां की गई है।  

एंटरटेनमेंट डेस्क, Shivalika Oberoi and Abhishek Pathak love story is absolutely filmy । दृश्यम 2 के डायरेक्टर अभिषेक पाठक और एक्ट्रेस शिवालिका ओबेरॉय ने हाल ही में गोवा में शादी की थी । इस वेडिंग फंक्शन की बेहतरीन तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी । वहीं अब दोनों के बीच की लव स्टोरी भी काफी चर्चाओं में है। शिवलिका और अभिषेक पाठक की लवस्टोरी भी एकदम फिल्मों की तरह ही है, जिसके बारे में वेडिंग फोटोग्राफर हिमांशु पटेल ने खुलकर बात की है, epic stories के महारथी अपने चैनल के जरिए एपिक स्टोरीज को भी कवर करते हैं।

हिमांशु ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

हिमांशु ने अपने इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल पर Epic Stories के टाइटल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें शिवलिका कह रही है, किसने कहा मुझे आप से शादी करनी है । दरअसल हिमांशु पटेल के पास शिवालिका और अभिषेक से शादी को लेकर बात करने गए थे, तब फोटोग्राफर ने इस कपल से पूछा कि आप मिले कैसे और आप हम से क्या चाहते हैं। इस दौरान शिवलिका ने बताया कि जब खुदा हाफिज के ऑडिशन चल रहे थे और मैंने भी ऑडिशन दिया था।

 

 

 

अभिषेक ने सवाल पर दिया झटा जवाब

 उस ऑडिशन में जो बाते थी तो उसकी लाइन कुछ ऐसी थी, शिवालिका और अभिषेक कैजुअल बातें कर रहे हैं। शादी को लेकर भी चर्चा हुई थी, इस दौरान एक सवाल पर अभिषेक ने कहा था कि अब तो मैं इसी से शादी करूंगा। इसके बाद वाकई में दोनों प्यार में कैद होकर शादी के बंधन में बंध गए हैं। हिमांशु पटेल ने वीडियो में इस बात का जिक्र करते हुआ कहा कि जब वो उनसे जवाब ले रहे थे तो उनकी आंखों में एक अलग सी ही चमक थी। जो ये बयां कर रही  थी,  ये मोहब्बत कितनी गहरी है।

 

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी