शिवांगी को उम्मीद है कि लोग किसी से अफेयर को लेकर बातें करने से पहले उसे कंफर्म जरुर करेंगे। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि "ऑनेस्टी से कहूं तो, यह एक ही समय में मज़ेदार और परेशान करने वाला दोनों है। मैं चाहता हूँ कि लोग कुछ भी फैलाने से पहले फैक्ट को कंफर्म करें।