अब OTT पर धमाल मचाएगी Stree 2, जानें कब और किस प्लेटफॉर्म हो रही रिलीज

Published : Sep 07, 2024, 08:12 AM IST
Stree 2 OTT Release Date

सार

बॉक्स ऑफिस पर राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'स्त्री 2' ने धमाल मचाया है। 2024 की सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म 'स्त्री 2' अब ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की फिल्म स्त्री 2 (Stree 2) ने अपनी रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर मचाया। फिल्म अभी जमकर कमाई कर रही है। इसी बीच फिल्म को लेकर धमाका करने वाली खबर सामने आ रही है। खबरों की मानें तो अब फिल्म को ओटीटी पर स्ट्रीम करने की तैयारी है। बताया जा रहा है कि साल 2024 का सबसे कमाऊ फिल्म स्त्री 2 को 27 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम किया जाएगा। आपको बता दें कि डायरेक्टर अमर कौशिक की फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 507.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म 15 अगस्त को रिलीज की गई थी।

2024 की सबसे कमाऊ फिल्म स्त्री 2

राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 इस साल यानी 2024 की सबसे कमाऊ फिल्म है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 743.23 करोड़ का बिजनेस किया है। बता दें कि अमर कौशिक की फिल्म ने रिलीज के साथ तगड़ी कमाई करना शुरू कर दिया था। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 60.3 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म ने पहले वीकेंड पर 291.65 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। स्त्री 2 की दूसरे हफ्ते की कमाई में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। दूसरे वीकेंड फिल्म की कमाई 141.4 करोड़ थी। वहीं बात फिल्म के तीसरे वीकेंड की कमाई की करें तो यह 70.2 करोड़ रही। फिल्म ने अपनी रिलीज के 23वें दिन 4.25 करोड़ की कमाई की। sacnilk.com की रिपोर्ट के हिसाब से फिल्म का कलेक्शन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 507.50 करोड़ हो गया है।

स्त्री 2 के बारे में

हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 निरेन भट्ट द्वारा लिखी गई है और अमर कौशिक द्वारा निर्देशित है। इसका निर्माण जियो स्टूडियोज और मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले ज्योति देशपांडे और दिनेश विजान द्वारा किया गया है। जिष्णु भट्टाचार्जी ने सिनेमैटोग्राफी की है और हेमंती सरकार ने फिल्म का संपादन किया है। सचिन-जिगर और जस्टिन वर्गीस का फिल्म में संगीत है। फिल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना, मुश्ताक खान, सुनीता राजवर लीड रोल में है। फिल्म में अक्षय कुमार, वरुण धवन और तमन्ना भाटिया का कैमियो है।

ये भी पढ़ें...

1 एपिसोड का 75000 लेतीं हैं तारक मेहता की बबीताजी, 40CR+ की है मालकिन

OTT की 8 भयानक क्राइम थ्रिलर, 5वें नंबर वाली है सबसे ज्यादा खतरनाक

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी