आखिर क्या हुआ था श्रेयस तलपड़े के साथ अक्षय कुमार की Welcome 3 की शूटिंग के बाद?

Published : Dec 15, 2023, 09:42 AM IST
Shreyas Talpade Heart Attack

सार

Shreyas Talpade Heart Attack. बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े को गुरुवार को अचानक दिल का दौरा पड़ा और फिर उनकी एंजियोप्लास्टी करनी पड़ी थी। आपको बता दें कि हार्ट अटैक से पहले वह अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम टू द जंगल की शूटिंग कर रहे थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो गुरुवार रात उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा और फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों द्वारा उनकी हालत को देखते हुए आनन-फानन में एंजियोप्लास्टी की गई। ताजा जानकारी की मानें तो श्रेयस की हालत ठीक है और वे अस्पताल में हैं। कहा जा रहा है वे कुछ दिन और यहीं रहेंगे। अब सबके मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर श्रेयस के साथ हुआ क्या था, तो आपको बताते है पूरी डिटेल...

 

 

श्रेयस तलपड़े कर रहे थे वेलकम टू द जंगल की शूटिंग

श्रेयस तलपड़े गुरुवार को फिल्म वेलकम टू द जंगल की शूटिंग कर रहे थे। शूटिंग सेट पर अक्षय कुमार, दिशा पाटनी, लारा दत्ता, अरशद वारसी, तुषार कपूर, कृष्णा अभिषेक सहित अन्य स्टार्स थे। श्रेयस भी इस दौरान शूटिंग का हिस्सा थे। वे सेट एकदम ठीक-ठाक थे और उन्होंने कुछ एक्शन सीन्स भी किए। सेट से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि वे दिनभर शूटिंग में बिजी रहे और वे बिल्कुल ठीक थे। सेट पर वह अपने साथियों के साथ हंसी-मजाक भी करते नजर आए थे। खबरों की मानें तो रात को शूटिंग खत्म करने के बाद श्रेयस घर लौटे। घर पहुंचने के थोड़े देरी बाद उन्हें अजीब सा महसूस हुआ। उन्होंने पत्नी दीप्ति को बताया उन्हें कुछ अच्छा नहीं लग रहा है। उनकी पत्नी घबरा गई और उन्हें तुरंत अस्पताल ले गईं।

डॉक्टर्स ने श्रेयस तलपड़े को हार्ट अटैक की पुष्टि

श्रेयस तलपड़े की पत्नी जब उन्हें अस्पताल लेकर पहुंची तो उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी और वे गिर गए थे। डॉक्टर्स ने तुरंत उनका चेकअप किया और हार्ट अटैक की पुष्टि की। इसके बाद तुरंत श्रेयस की एंजियोप्लास्टी की गई। ताजा जानकारी की मानें तो श्रेयस की हालत फिलहाल स्थिर है और वह आराम कर रहे हैं। फैन्स उनके जल्दी ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- हमारा दिल क्यों दहला रहे हो.. भाई जल्दी ठीक हो जाओ। एक अन्य ने लिखा- जल्दी ठीक हो जाओ.. ये बहुत टैलेंटेड एक्टर हैं। एक बोला- हर हर महादेव उन पर कृपा करें महादेव उनको जल्दी अच्छे करे। एक ने लिखा- अल्लाह मेरे इस भाई की हिफाजत करे। बता दें कि श्रेयस ने अपना सपना मनी मनी, ओम शांति ओम, गोलमाल रिटर्न्स, गोलमाल 3, हाउसफुल 2 और गोलमाल अगेन जैसी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने सनी देयोल और बॉबी देयोल अभिनीत फिल्म पोस्टर बॉयज से डायरेक्शन की फील्ड में कदम रखा था।

ये भी पढ़ें...

5 Celeb को कम उम्र में आया हार्ट अटैक, 1 को 36 में पड़ा था दिल का दौरा

2023 में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई वाली 10 मूवी, TOP 2 पर बॉलीवुड नहीं

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar ने दंगल को पछाड़ा, अक्षय खन्ना की मूवी ने 12 वें दिन तोड़ा 3 मूवी का रिकॉर्ड
आखिर कौन है Border 2 के टीजर में सिर्फ 4 सेकंड के लिए दिखी ये हीरोइन?