Sid-Kiara Wedding : फूलों की सुंगध से महका सूर्यगढ़ पैलेस, हवेली में हल्दी तो बावड़ी में होंगी शादी की रस्में

Published : Feb 06, 2023, 10:18 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Sidharth Malhotra Kiara Advani Wedding : कियारा आडवाणी- सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी के लिए जैसलमेर में जश्न का माहौल है। पूरे सूर्यगढ़ पैलेस को फूलों से सजाया गया है। चारों तरफ रंग बिरंगे फूल महल की शोभा में चार चांद लगा रहे हैं। 

PREV
110
सूर्यगढ़ पैलेस में लेंगे 7 फेरे

सिड-कियारा कल यानि 7 फरवरी को राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस होटल में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं । इसके लिए वेडिंग डेस्टीनेशन को दुल्हन की ही तरह सजाया गया है।
 

210
स्पेशल गेस्ट पहुंचे होटल

इस शादी के लिए स्पेशल गेस्ट होटल पहुंच चुके हैं। इस मैरिज में अंबानी फैमिली भी शिरकत कर रही है। इस पैलेस में आकाश अंबानी और ईशा अंबानी भी पहुंची थी ।

310
100 गेस्ट को किया आमंत्रित

सिड-कियारा की शाही शादी में तकरीबन 100 गेस्ट को आमंत्रित किया गया है। इसमें से ज्यादातर मेहमान पैलेस पहुंच चुके हैं। 

410
शादी का शेड्यूल आया सामने

कियारा और सिद्धार्थ ने आज यानि 6 फरवरी को सूर्यगढ़ के कोर्टयार्ड में गेस्ट के लिए  स्पेशल  लंच का आयोजन किया था । 

510
सनसेट पैटियो में म्यूजिक का अरेजमेंट

सूर्यगढ़ के सनसेट पैटियो में  म्यूजिक का अरेजमेंट किया गया था। म्यूजिक सेरेमनी में मेहमानों ने जमकर मस्ती की थी।  

610
हवेली में लगेगी हल्दी

कल यानि 7 फरवरी को कियारा और सिद्धार्थ को हल्दी लगेगी। दोनों को हल्दी अलग- अलग हवेली में लगाई जाएगी। 

710
बावड़ी में होंगी शादी की रस्में

वहीं शादी की रस्में यहां बावड़ी कहे जाने वाले स्थान में होंगी । यहां  रंगीन फव्वारे शादी की रौनक को चार चांद लगाएंगे । 

810
लॉन में होगा रिसेप्शन का आयोजन

वहीं दिन में शादी के बाद शाम को विशाल  प्रांगड़ ( लॉन ) में  रिसेप्शन  का आयोजन में आयोजित किया जायेगा।  
 

910
मुंबई में देगें भव्य रिसेप्शन

कियारा- सिद्धार्थ 7 फरवरी को जैसलमेर में शादी के बाद 12 फरवरी को मुंबई में भव्य रिसेप्शन देंगे, इस दौरान वे मीडिया को पोज़ दे सकते हैं। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories