
एंटरटेनमेंट डेस्क. धड़क 2 का पहला शो देखने के बाद दर्शक सोशल मीडिया पर रिव्यू शेयर कर रहे हैं। कईयों को फिल्म कहानी पसंद आई तो कुछ का कहना है कि इसकी एंडिंग ने रूला दिया। बता दें कि डायरेक्टर शाजिया इकबाल की इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं। ये एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है, जिसे बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 से टक्कर मिल रही है।
फिल्म धड़क 2 को देखने के बाद अमर सिंह राठौर नाम के यूजर ने लिखा- सामाजिक मुद्दों पर बनी फिल्म में दो खूबियां होनी चाहिए, कहानी कहने का साहस और अभिनय में ईमानदारी। #धड़क2 में ये दोनों खूबियां कूट-कूट कर भरी है। इसमें सब कुछ जम रहा है- एक्टिंग, डायलॉग, भावनात्मक गहराई, प्रतिशोध के प्रति गुस्सा और संदेश। तेजस नाम के यूजर ने लिखा- #Dhadak2 क्या फिल्म है, एकदम नई कहानी, अंत तक सब रो रहे थे। धड़क से भी बेहतर, #तृप्तिडिमरी शानदार अभिनय। #सिद्धांतचतुर्वेदी आपने आखिरकार मुझे इम्प्रेस कर दिया। दिव्या पाल नाम की यूजर ने लिखा- #सौरभ सचदेवा की आंखें शब्दों से भी ज्यादा खतरनाक हैं। उनका कदम सोच-समझकर उठाया गया लगता है। और खामोशी, चीख से भी ज्यादा तेज। #Dhadak2. समीर नाम के यूजर ने लिखा- #Saiyaara देख चुके हैं, अब बारी है एक रोमांचक क्लासिक रोमांस की। बॉलीवुड में #JaiBhim जैसा जबरदस्त सोशल ड्रामा। युवा रोमांस के संघर्ष और उसके प्रतिरोध का अनुभव करें। #Dhadak2 साल की सबसे बेहतरीन फिल्म है और हाल के दिनों में मैंने जितनी भी प्रेम कहानियां देखी हैं, उनमें ये सबसे बेहतरीन है।
भारती दुबे नाम की यूजर ने लिखा- एक प्रेम कहानी जो धीरे-धीरे एक गहरी और कहीं ज्यादा प्रभावशाली हो जाती है। सिद्धांत आक्रमक और तृप्ति एक शांत आग लेकर आती हैं। यह न केवल आपके दिल को छूती है बल्कि आपको झकझोर देती है। एंडिंग ने रूला दिया। नीतू सिंह नाम की यूजर ने लिखा- कुछ कहानियां दिल को छू जाती हैं, कुछ दिमाग पर छा जाती हैं- #धड़क2 दोनों ही काम कर रही है। शहरों से जाति गायब नहीं है, बस एक नैतिक मुखौटे के पीछे छुपी है और ये फिल्म उस मुखौटे को ईमानदारी से उतार फेंकती है, #धड़क2 #धर्मामूवीज। इसी तरह ने अन्य ने भी कमेंट्स किए।
बता दें तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की धड़क 2 2018 में आई फिल्म धड़क का सीक्वल है। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर लीड रोल में थे। इस फिल्म को भी खूब पसंद किया गया। डायरेक्टर शशांक खेतान ने इसको 41 करोड़ के बजट में बनाया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 112.98 करोड़ का बिजनेस किया था।