इस डर की वजह से सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बदल दी 'योद्धा' की रिलीज डेट, जानिए अब कब दस्तक देगी फिल्म

Published : Nov 07, 2023, 12:40 PM ISTUpdated : Nov 07, 2023, 12:53 PM IST
Sidharth Malhotra

सार

सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​की अपकमिंग फिल्म 'योद्धा' की नई रिलीज डेट का मेकर्स ने ऐलान किया है। हालांकि उन्होंने इसे पोस्टपोन करने के पीछे की वजह नहीं बताई है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. Yodha New Release Date. बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​की अपकमिंग फिल्म 'योद्धा' (Yodha) की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि अब उनका यह इंतजार थोड़ा लंबा होने वाला है, क्योंकि इसकी रिलीज डेट एक बार फिर बदल गई है। ये फिल्म अभी तक 8 दिसंबर, 2023 को रिलीज होने वाली थी और कैटरीना कैफ की फिल्म 'मेरी क्रिसमस' से इसका बॉक्स ऑफिस क्लैश होने वाला था, लेकिन अब इसकी रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया है

जानिए क्या है 'योद्धा' की रिलीज डेट

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सोशल मीडिया के जरिए 'योद्धा' का पोस्टर शेयर कर इसकी नई रिलीज डेट की जानकारी दी है। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी दो फोटो शेयर की है। पहली में वो सोल्जर बने हुए नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी में वो एक्शन अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्ट को शेयर कर सिद्धार्थ ने लिखा, 'एक्शन और रोमांच के लिए तैयार हो जाइए। अपनी सीट बेल्ट बांध लें, योद्धा 15 मार्च, 2024 को उतरेगा।' हालांकि उन्होंने इसको पोस्टपोन करने के पीछे का कारण नहीं बताया है, लेकिन लोगों का कहना है कि मेकर्स ने इसे 'मेरी क्रिसमस' से क्लैश होने से बचाने के लिए किया है।

 

दिसंबर 2023 में होगा सबसे बड़ा क्लैश

आपको बता दें 'योद्धा' 2021 से बन रही है। यह इस साल 7 जुलाई को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन फिर इसे 15 सितंबर किया गया। फिर इसे 8 दिसंबर को प्रीपोन किया गया, लेकिन 8 दिसंबर को योद्धा कै मैरी क्रिसमस से क्लैश हो रहा था। इस वजह से अब इसे मार्च 2024 में रिलीज किया जाएगा। 'योद्धा' एक एक्शन एंटरटेनमेंट फिल्म है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ-साथ दिशा पाटनी और राशि खन्ना लीड रोल में नजर आएंगी। ये होने वाली है।

वैसे दिसंबर 2023 में विक्की कौशल की 'सैम बहादुर', और रणबीर कपूर की 'एनिमल' में भिड़ंत होगी। इसके बाद 22 दिसंबर को 'डंकी' और 'सालार' का सबसे बड़ा क्लैश होगा।

और पढ़ें…

Don 3 में रणवीर सिंह के बाद इस ग्लोबल एक्ट्रेस की हुई एंट्री! फिल्म को लेकर सामने आया लेटेस्ट अपडेट

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी