कैप्टन विक्रम बत्रा की पुण्यतिथि पर भावुक हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा, कही यह बात

Published : Jul 07, 2025, 07:56 PM IST
Sidharth Malhotra

सार

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कैप्टन विक्रम बत्रा की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए बत्रा के बलिदान को याद किया और उन्हें प्रेरणा बताया।

Siddharth Malhotra Remembers Captain Vikram Batra: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने फिल्म शेरशाह में कप्तान विक्रम बत्रा का किरदार निभाया था। ऐसे में कारगिल युद्ध के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा की 26वीं पुण्यतिथि पर सिद्धार्थ ने एक इमोशनल नोट लिखा है। साथ ही उनकी एक पुरानी फोटो भी शेयर की है। इसमें विक्रम चट्टानी पहाड़ों के सामने खड़े होकर पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। दूसरी स्लाइड में उनकी क्लोज-अप फोटो है। वहीं तीसरे में वो पोज दे रहे हैं। बता दें कैप्टन बत्रा साल 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के युद्ध के दौरान शहीद हो गए थे।

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लिखा इमोशनल कैप्शन

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शेरशाह की फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा, 'कैप्टन विक्रम बत्रा अपकी कहानी हमें आज भी प्रेरणा देती है। हमें सच्ची ताकत का मतलब दिखाने के लिए आपका शुक्रिया। हम आपको इस दिन याद कर रहे हैं जब आपने देश के लिए अपना सबकुछ कुर्बान कर दिया था।'

वहीं सिद्धार्थ के इस पोस्ट को देखकर कुछ ही देर में कमेंट सेक्शन भर गया। जहां एक यूजर ने लिखा, 'जिस तरह से आपने उन्हें स्क्रीन पर दिखाया, वो बहुत ही अद्भुत था! उन्हें आप पर गर्व होगा सिड।' दूसरे ने लिखा, 'ये दिल मांगे मोर सर।'

कौन थे कैप्टन विक्रम बत्रा ?

कैप्टन विक्रम बत्रा ने साल 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सेना की JAKRIF रेजिमेंट की 13वीं बटालियन से अपने सैनिकों का नेतृत्व किया था। युद्ध के दौरान पाकिस्तानी सैनिकों से लड़ते हुए 7 जुलाई, 1999 को उनकी मृत्यु हो गई। उस समय वो महज 24 साल के थे। वहीं फिल्म की बात करें तो, शेरशाह का निर्देशन विष्णु वर्धन ने किया था और करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस ने इसका सपोर्ट किया था। शेरशाह में कियारा आडवाणी, शिव पंडित, निकितिन धीर और शतफ फिगर भी अहम रोल में थे। आप इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

इस बीच सिद्धार्थ की बात करें तो उन्हें अगली बार रोमांटिक ड्रामा फिल्म परम सुंदरी में जान्हवी कपूर के साथ नजर आएंगे। यह फिल्म पहले 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में निर्माताओं ने इसे टालने का फैसला किया।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Sunny Deol ने बॉर्डर में लड़ी थी लोंगेवाला जंग, अब बॉर्डर 2 में कौन सी लड़ाई लड़ेंगे?
Border 2 First Review: कैसी है सनी देओल की 'बॉर्डर 2'? यह एक सीन देख रो पड़े लोग