विवेक अग्निहोत्री की अवेटेड मूवी 'द बंगाल फाइल्स' 5 सितंबर को रिलीज हो गई है। इसमें दिखाई गई सच्ची घटना को देखकर दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए। सभी कलाकारों ने बेहद शानदार काम किया है। वहीं एक्ट्रेस सिमरत कौर की एक्टिंग की भी तारीफें हो रही हैं।
16 जुलाई, 1997 को मुंबई के एक पंजाबी परिवार में जन्मी सिमरत कौर ने 2017 की तेलुगु फिल्म 'प्रेमथो मी कार्तिक' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। वह 'परिचयम्', 'डर्टी हरि' जैसी तेलुगु फिल्मों और पंजाबी संगीत वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं।
26
28 साल की एक्ट्रेस सिमरत कौर सनी देओल, अमीषा पटेल स्टारर 'गदर 2' (2023) में नजर आईं थीं। विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' में भारती बनर्जी के अपने दमदार किरदार के लिए वे खूब तारीफें बटोर रही हैं।
36
सिमरत कौर कई तेलुगु फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वह पंजाबी म्यूजिक वीडियो में भी दिखाई दी हैं, जिनमें हिम्मत संधू द्वारा बुर्ज खलीफा और लारा लप्पा, जीजी सिंह द्वारा लोफर और मीका सिंह द्वारा तेरे बिन जिंदगी शामिल हैं।
46
सिमरत का पालन-पोषण मुंबई के एक पंजाबी फैमिली में हुआ। फिल्मों में आने से पहले उन्होंने कंप्यूटर साइंस में बी.एससी. की डिग्री हासिल की है।
56
विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित "द बंगाल फाइल्स" शुक्रवार, 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई। यह फिल्म 1946 के कोलकाता के वीभत्स हत्याकांड को दर्शाती है।
66
इस फिल्म में सशक्त कथानक और अनसुनी कहानी को दर्शक पसंद कर रहे हैं। वहीं इंटरनेट यूजर्स ने सिमरत कौर के दमदार अभिनय की सराहना की है।