हॉस्पिटल में एडमिट हुए बॉलीवुड सिंगर पापोन, 13 साल का बेटा कर रहा दिन रात सेवा

Published : May 13, 2023, 04:20 PM IST
Singer Papon hospitalised

सार

पापोन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर बताया कि वो हॉस्पिटल में एडमिट हैं और उनका 13 साल का बेटा उनकी देखभाल कर रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड सिंगर पापोन की तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बात की जानकारी खुद पापोन ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। साथ ही उन्होंने बताया है कि उनका 13 साल का बेटा पुहोर महंता हॉस्पिटल में उनका ध्यान रख रहा है। अब पापोन के इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस सिंगर के जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं।

पापोन ने लिखा इमोशनल कैप्शन

पापोन ने हॉस्पिटल से बेटे के साथ फोटो शेयर कर लिखा, ‘हम इन छोटी-छोटी लड़ाइयों से अकेले ही लड़ते हैं। मुझे इस तरह की चीजों को सोशल मीडिया पर पोस्ट करना पसंद नहीं है, लेकिन पिछली रात अलग थी। यह पहली बार था, जब मेरे 13 साल के छोटे बेटे ने हॉस्पिटल में नाइट अटेंडेंट बनने का फैसला लिया। यह एक इमोशनल मूमेंट है, जो मैं अपने दोस्तों और चाहने वालों के साथ शेयर करना चाहता हूं।’

 

पापोन ने फैंस का किया शुक्रिया अदा

पापोन ने आगे लिखा, 'मुझे वो सारे दिन याद आ रहे हैं, जब मैं अपने पेरेंट्स के लिए ऐसा किया करता था। काश वो अपने पोते पुहोर को ऐसा करते हुए देख पाते! मैं धन्य महसूस कर रहा हूं। सभी की दुआओं और शुभकामनाओं के लिए आपका धन्यवाद करता हूं! मैं अब बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं!'

पापोन की सेहत को लेकर चिंतित हुए फैंस

अब पापोन के इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक उनकी सेहत को लेकर चिंतित हो गए हैं। इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए जहां सिंगर नवीन कुमार ने लिखा, 'मेरे भाई अपना ख्याल रखना..भगवान आपके साथ हैं।' सिंगर नीलोत्पल बोरा ने लिखा, 'जल्दी ठीक हो जाओ पापोन'। वहीं फैंस का कहना है कि उनका यह पोस्ट सबके दिल को छू गया है।

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी