हॉस्पिटल में एडमिट हुए बॉलीवुड सिंगर पापोन, 13 साल का बेटा कर रहा दिन रात सेवा

पापोन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर बताया कि वो हॉस्पिटल में एडमिट हैं और उनका 13 साल का बेटा उनकी देखभाल कर रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड सिंगर पापोन की तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बात की जानकारी खुद पापोन ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। साथ ही उन्होंने बताया है कि उनका 13 साल का बेटा पुहोर महंता हॉस्पिटल में उनका ध्यान रख रहा है। अब पापोन के इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस सिंगर के जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं।

पापोन ने लिखा इमोशनल कैप्शन

Latest Videos

पापोन ने हॉस्पिटल से बेटे के साथ फोटो शेयर कर लिखा, ‘हम इन छोटी-छोटी लड़ाइयों से अकेले ही लड़ते हैं। मुझे इस तरह की चीजों को सोशल मीडिया पर पोस्ट करना पसंद नहीं है, लेकिन पिछली रात अलग थी। यह पहली बार था, जब मेरे 13 साल के छोटे बेटे ने हॉस्पिटल में नाइट अटेंडेंट बनने का फैसला लिया। यह एक इमोशनल मूमेंट है, जो मैं अपने दोस्तों और चाहने वालों के साथ शेयर करना चाहता हूं।’

 

पापोन ने फैंस का किया शुक्रिया अदा

पापोन ने आगे लिखा, 'मुझे वो सारे दिन याद आ रहे हैं, जब मैं अपने पेरेंट्स के लिए ऐसा किया करता था। काश वो अपने पोते पुहोर को ऐसा करते हुए देख पाते! मैं धन्य महसूस कर रहा हूं। सभी की दुआओं और शुभकामनाओं के लिए आपका धन्यवाद करता हूं! मैं अब बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं!'

पापोन की सेहत को लेकर चिंतित हुए फैंस

अब पापोन के इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक उनकी सेहत को लेकर चिंतित हो गए हैं। इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए जहां सिंगर नवीन कुमार ने लिखा, 'मेरे भाई अपना ख्याल रखना..भगवान आपके साथ हैं।' सिंगर नीलोत्पल बोरा ने लिखा, 'जल्दी ठीक हो जाओ पापोन'। वहीं फैंस का कहना है कि उनका यह पोस्ट सबके दिल को छू गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा