सोनम की बहन ने दिया 81 साल के जितेंद्र को धक्का, गिरते-गिरते बचे एकता कपूर के पापा, Watch Video

Sonam Kapoor Sister Push Veteran Actor Jitendra. बीती शाम फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग की स्क्रीनिंग में सितारों का मेला लगा। इवेंट से जुड़ा एक वीडियो एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि रिया कपूर, वेटरन एक्टर जितेंद्र को धक्का दे रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग (Thank You for Coming) की स्क्रीनिंग बीती शाम मुंबई में हुई। इस मौके पर फिल्म की स्टारकास्ट के अलावा बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्स मूवी देखने पहुंचे। फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग की स्क्रीनिंग से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि सोनम कपूर की बहन और फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग की प्रोड्यूसर रिया कपूर ( Rhea Kapoor) 81 साल के एक्टर जितेंद्र को धक्का दे रही है। रिया के धक्के के वजह से एकता कपूर (Ekta Kapoor) के पापा गिरते-गिरते बचे। हालांकि, बाद में रिया ने जितेंद्र ने सॉरी कहा। वहीं, इवेंट में फिल्म की लीड एक्ट्रेसेस भूमि पेडनेकर, शहनाज गिल, कुशा कपिला और शिबानी बेदी जमकर डांस करती भी नजर आईं। फिल्म में अनिल कपूर का कैमियो भी है। 

05:32बर्थडे केक काटते ही किरण राव पर क्यूं लट्टू हो गए आमिर खान-Watch Video01:06करीना कपूर ने की ऐसी हरकत फीकी पड़ी शाहिद के चेहरे की मुस्कान, VIRAL VIDEO देख समझे पूरा माजरा01:11पति के साथ स्पॉट हुई शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा ने पहना कुछ ऐसा कि अटक गई सबसे नजरें, WATCH VIDEO01:46प्रेग्नेंट पत्नी नताशा के साथ दिखे वरुण धवन, कपल की शानदार बॉन्डिंग का VIDEO VIRAL01:1575 की उम्र में Hema Malini का भरतनाट्यम, शानदार अंदाज में की Ramlala की वंदना, Viral हुआ वीडियो00:49Viral Video : फैमिली साथ हो तो बदल जाती हैं अक्षय कुमार की चाल ! बेहद क्यूट दिखी नितारा01:08क्या वाकई में सोनाक्षी सिन्हा ने शुरू कर दी शादी की तैयारी ! जमकर की ज्वेलरी की खरीददा01:0366 में भी 33 की दिखती हैं अक्षय कुमार की सास, VIRAL VIDEO में लुक देख होगा यकीन01:19एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए अरबाज खान-शूरा, VIRAL VIDEO में देखें कपल की शानदार बॉन्डिंग01:15TBMAUJ की ऑडियंस के बीच पहुंची कृति सेनन, सीक्वल के सवाल पर मिला ये जवाब
Read more