Sonam Kapoor Sister Push Veteran Actor Jitendra. बीती शाम फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग की स्क्रीनिंग में सितारों का मेला लगा। इवेंट से जुड़ा एक वीडियो एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि रिया कपूर, वेटरन एक्टर जितेंद्र को धक्का दे रही है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग (Thank You for Coming) की स्क्रीनिंग बीती शाम मुंबई में हुई। इस मौके पर फिल्म की स्टारकास्ट के अलावा बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्स मूवी देखने पहुंचे। फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग की स्क्रीनिंग से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि सोनम कपूर की बहन और फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग की प्रोड्यूसर रिया कपूर ( Rhea Kapoor) 81 साल के एक्टर जितेंद्र को धक्का दे रही है। रिया के धक्के के वजह से एकता कपूर (Ekta Kapoor) के पापा गिरते-गिरते बचे। हालांकि, बाद में रिया ने जितेंद्र ने सॉरी कहा। वहीं, इवेंट में फिल्म की लीड एक्ट्रेसेस भूमि पेडनेकर, शहनाज गिल, कुशा कपिला और शिबानी बेदी जमकर डांस करती भी नजर आईं। फिल्म में अनिल कपूर का कैमियो भी है।