Sonam Kapoor Without Makeup. सोनम कपूर कुछ देर पहले मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं। बिना मेकअप स्पॉट हुई सोनम ने अपने चेहरे को हैट से छुपाने की पूरी कोशिश की, हालांकि, उनकी फोटोज क्लिक हो ही गई।
एंटरटेनमेंट डेस्क. सोनम कपूर (Sonam Kapoor) कुछ देर पहले मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं। इस दौरान उन्होंने मेकअप नहीं किया था और वह अपना चेहरे हैट से छुपाती नजर आईं। चलते-चलते उन्होंने कैमरामैन्स को हाय भी कहा। सोनम का नो मेकअप लुक वाला वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें देखा जा सकता है कि सोनम काले रंग के कपड़ों में खुले बाल और सिर पर हैट लगाए दिख रही हैं। सोनम का वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बात सोनम के वर्कफ्रंट की करें तो शादी के बाद वह कम ही फिल्मों में नजर आईं। वे आखिरी बार ओटीटी पर आई फिल्म ब्लाइंड में नजर आई थीं।