Sonu Sood को पसंद नहीं आई Hardik Pandya के खिलाफ हूटिंग, कहा- वो नहीं है फेल
एंटरटेनमेंट डेस्क, Sonu Sood supported Mumbai Indians captain Hardik Pandya मुंबई इंडियंस के आईपीएल मैच में हार्दिक पंड्या को क्रिटिसाइज़ करने के बाद सोनू सूद ने क्रिकेट फैंस को नसीहत दी है। एक्टर ने कहा ‘यह वे नहीं हैं, यह हम हैं जो फेल होते हैं’।
रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) को बाउंड्री पर फील्डिंग कराने की वजह से मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians ) के कप्तान हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya ) को हर मैच में हूटिंग का सामना करन पड़ रहा है।
सोशल मीडिया पर लोग बेहद मुखर होकर हार्दिक को खरीखोटी सुना रहे हैं । वहीं अब फिल्म स्टार सोनू सूद ( Sonu Sood ) ने हार्दिक को डिफेंड किया है।
मुंबई इंडियंस के आईपीएल मैच में हार्दिक पंड्या की जमकर क्रिटिसिज़्म के बाद सोनू सूद उनके सपोर्ट में आ गए है। उन्होंने लिखा, "मुझे क्रिकेट पसंद है। मुझे हर क्रिकेटर पसंद है जो मेरे देश का रिप्रेजेंट करता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह किस फ्रेंचाइजी के लिए खेलता है।"
एक्टर सोनू सूद ने आईपीएल क्रिकेटरों का सपोर्ट किया है। वहीं पंड्या को हूट करने के बाद एक्टर ने प्लेयर्स की रिस्पेक्ट करने की अपील की है।
हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा से ली कैप्टन कैप
क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने रोहित शर्मा के बाद मुंबई इंडियंस के लिए कप्तानी की कमान संभाली हैं। हाल के एक मैच में फील्ड में अरेजमेंट के लिए रोहित शर्मा को उन्होंने बाउंड्री पर भेज दिया था। इस दौरान उनकी बॉडी लैंग्वेज भी बेहद अटैकिंग थी।
इसका वीडियो वायरल होने के बाद पूरे देश में हार्दिक के खिलाफ लोग नाराज़गी जता रहे हैं। यहां तक कि आईपीएल 2024 मैचों के दौरान स्टेडियम में क्रिकेट फैंस उनका मजाक उड़ा रहे हैं।
किसी भी खिलाड़ी का नाम लिए बिना, सोनू ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “हमें अपने प्लेयर्स की रिस्पेक्ट करना चाहिए। वे खिलाड़ी जिन्होंने हमें प्राउड फील कराया है। एक दिन आप उनके लिए जयकार करते हैं, अगले दिन आप उन्हें क्रिटिसाइज़ करते हैं।''