बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस पर बनेगी Biopic, पर्सनल और सीक्रेट लाइफ का होगा खुलासा

Published : Mar 16, 2024, 11:00 AM ISTUpdated : Mar 16, 2024, 10:45 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क ।  शुक्रवार, 15 मार्च को सोनी पिक्चर्स के ऑफीशियल सोशल मीडिया हैंडल पर दिवंगत एक्ट्रेस मधुबाला पर एक बायोपिक मूवी की मेकिंग का ऐलान किया गया है। फिल्म का डायरेक्शन 'डार्लिंग्स' को डायरेक्ट कर चुके जसमीत के रीन द्वारा किया जाएगा। 

PREV
111

सोनी पिक्चर्स द्वारा अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बॉलीवुड की सबसे खूबससूरत एक्ट्रेस में शुमार की जाने वाली मधुबाला ( Madhubala ) पर बायोपिक का ऐलान किया गया है।

211

सोनी पिक्चर्स ने शुक्रवार, 15 मार्च को ऑफीशियल  इंफर्मेशन शेयर की है । वहीं तरण आदर्श नेअपने X अकाउंट पर इसे शेयर किया था। 

 

311

डार्लिंग्स मूवी  के डायरेक्टर जसमीत के रीन मधुबाला की बायोपिक मूवी का डायरेक्शन करेंगे।

411

सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस और ब्रूइंग थॉट्स प्राइवेट लिमिटेड मधुबाला की बायोपिक को प्रोड्यूस करेंगे।

511

मधुबाला वेंचर्स के बैनर तले मधुबाला की बहन मधुर भूषण इस मूवी की को- प्रोड्यूसर होंगी।

611

जानकारी के मुताबिक जल्द ही इस मूवी की शूटिंग शुरु हो जाएगाी।  

711

मधुबाला की फैमिली के मुताबिक मूवी में एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ  के सच को दिखाने की छूट मेकर को होगी । 

811

मधुबाला का रोल  कौन सी एक्ट्रेस निभाएगी, फिलहाल इस बारे में कोई इंफर्मेशन शेयर नहीं की गई है। 

911

मधुबाला के फैंस  उनकी बायोपिक मूवी का बेसब्री से इंतज़ार है। 

1011

मधुबाला की गिनती बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में होती है। दिलीप कुमार के साथ उनकी मूवी मुगले आजम कल्ट क्लासिक मूवी है। 

1111

मधुबाला की मुगले आजम  ब्लैक एंड व्हाइट में रिलीज़ हुई थी। हालांकि बाद में इसे टेक्नालॉजी की मदद से कलर में पेश किया गया था।

Recommended Stories