एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के अलावा अन्य क्षेत्रों से जुड़े कई लोगों की जान प्लेन हादसे में गई। 2021 में सीडीएस जनरल विपिन रावत, 2009 में आंध्रप्रदेश के के मुख्यमंत्री दोरजी खांडू, 2005 में उद्योगपति ओपी जिंदल और सुरेंदर सिंह, 2002 में लोकसभा स्पीकर जीएमसी बालयोगी, 2001 में पूर्व रेलवे मंत्री माधव राव सिंधिया, 1980 में कांग्रेस नेता संजय गांधी, 1973 में पूर्व सांसद सुरेंद्र मोहन कुमारमंगलम, 1966 में फिजिसिस्ट होमी भाभा और 1963 में जनरल दौलत सिंह, लेफ्टिनेंट जनरल बिक्रम सिंह और एवीएम ईडब्ल्यू पिंटो की जान भी विमान हादसे में गई थी।