सौंदर्या शर्मा ने इंस्टाग्राम पर होली मनाते हुए का वीडियो शेयर किया है। इसमें वे ढोल पर बैठकर डांस परफॉर्म करती दिख रही हैं। वहीं ढोल बजाने वाला भी इन पलों को जमकर एंजॉय कर रहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Soundarya Sharma had fun sitting on the drum । ‘बिग बॉस 16’ से पॉप्युलर हुईं सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) इस होली पूरे मस्ती के मूड में नज़र आ रही हैं। सौंदर्या शर्मा ने इंस्टाग्राम पर होली मनाते हुए का वीडियो शेयर किया है। इसमें वे ढोल पर बैठकर डांस परफॉर्म करती दिख रही हैं। वहीं ढोल बजाने वाला भी इन पलों को जमकर एंजॉय कर रहा है।
इसके अलावा सौंदर्या शर्मा एक होली इवेंट में भी नज़र आईं, इस दौरान वे दर्शकों के सामने परफॉर्म करती दिख रहीं हैं। वीडियो में देखें सौंदर्या का रिलीविंग लुक में होली खेलते हुए मस्त अंदाज़...