शिव ठाकरे और सुम्बुल तौकीर एक साथ मैचिंग ड्रेस में स्पॉट हुई हैं। इस दौरान पैपराजी के मैचिंग ड्रेस पहनने के सवाल पर शिव ने कहा कि उन्होंने एक साथ ड्रेस सिलवाई है ।
एंटरटेनमेंट डेस्क । बिग बॉस ग्रैंड फिनाले से पहले ही सुम्बुल तौकीर खान का सफर बिग बॉस से खत्म हो गया था । वहीं शिव ठाकरे फाइनल की अंतिम मुकाबले तक दौड़ में बन रहे । बिग बॉस एससी स्टेन जीत चुके हैं। वहीं इसके अन्य कंटेस्टेंट अब दूसरे शो की तैयारियों में जुट गए हैं। शिव ठाकरे और सुम्बुल तौकीर एक साथ मैचिंग ड्रेस में स्पॉट हुई हैं। इस दौरान पैपराजी के मैचिंग ड्रेस पहनने के सवाल पर शिव ने कहा कि उन्होंने एक साथ ड्रेस सिलवाई है । वहीं सुम्बुल ने कहा कि उन्होंने शिव ठाकरे के शर्ट के बचे कपड़े से अपनी ड्रेस सिलवाई है।