Hera Pheri 3 में संजय दत्त की एंट्री, सुनील शेट्टी ने खलनायक के स्वैग और सेंस ऑफ ह्यूमर पर कही बड़ी बात

Published : Mar 15, 2023, 08:48 AM IST
suniel shetty reacts to sanjay dutt joining hera pheri 3 here is bollywood actor says KPJ

सार

फिल्म हेरा फेरी 3 लंबे समय से सुर्खियों में बना हुई है। आए दिन इस फिल्म को लेकर कोई न कोई जानकारी सामने आ ही जाती है। अब फिल्म में संजय दत्त की एंट्री होने को लेकर सुनील शेट्टी अपनी बात रखी है। बता दें कि फिल्म की शूटिंग जल्दी शुरू होगी।  

एंटरटेनमेंट डेस्क. फिल्ममेकर फिरोज नाडियाडवाला की फिल्म हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) पर काफी समय से चर्चा हो रही है। फिल्म से बातें जुड़ी धीरे-धीरे सामने आ रही है। आपको बता दें कि हेरा फेरी 3 एक ऐसी फिल्म है जिसका बॉलीवुड फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्मों में से एक है। फैन्स एक बार फिर परेश रावल, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की तिकड़ी को स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब है। अब फिल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt) की एंट्री भी हो गई है। कुछ दिनों संजय ने खुद इस बात को कन्फर्म किया था कि वह फिल्म का हिस्सा है। अब सुनील शेट्टी ने फिल्म में संजय के होने के लेकर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने इंडिया टूडे के बात करते हुए खलनायक स्टार के स्वैग और सेंस ऑफ ह्यूमर के बारे में बात की।

हेरा फेरी 3 का खुलेगा सस्पेंस

सुनील शेट्टी ने हेरा फेरी 3 करने और संजय दत्त के फिल्म में आने के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि जब संजय दत्त से हेरा फेरी 3 करने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने मजाक में कहा- तो यह हेरा फेरी 4 है, यह हेरा फेरी 3 नहीं है। हेरा फेरी 3 के साथ क्या होता है, आप सभी देखेंगे। यही सस्पेंस है। शेट्टी ने कहा- यह रोमांचक है। यह एक टोपी में पंख की तरह है। संजय की वजह से जैसे 8 चांद लग जाते हैं क्योंकि दत्त के पास वह स्वैग है, उनमें सेंस ऑफ ह्यूमर है। जब कॉमेडी की बात आती है तो वह एक शानदार एक्टर। उनका फ्लो देखने लायक है, इसलिए फिल्म में उनके होने से मैं बहुत उत्साहित हूं।

हेरा फेरी 3 का शूट हुआ था प्रोमो

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही हेरा फेरी 3 का प्रोमो शूट हुआ था, जिसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। सामने आई फोटो में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल नजर आए थे। कहा जा रहा है कि कुछ दिनों फिल्म का प्रोमो शेयर कर मेकर्स मूवी की घोषणा करेंगे। आपको बता दें कि इस फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर कई महीनों तक मशक्कत चलती रही। अक्षय कुमार पहले फिल्म करने के लिए तैयार नहीं थे, इसके खबरें आई कि इसमें कार्तिक आर्यन को लिया गया है। हालांकि, जब प्रोमो शूट और अक्षय भी इसमें नजर आए तो साफ हो गया कि वही इसका हिस्सा है। फिल्म को डायरेक्ट कौन करेंगे अभी इसका भी खुलासा होना बाकी है।

 

ये भी पढ़ें...

HIT मशीन आलिया भट्ट है BOX OFFICE की क्वीन, 3 स्टार्स मिसेज कपूर के लिए साबित हुए सबसे ज्यादा लकी

बहन की मेहंदी सेरेमनी में बोल्ड दिखी अनन्या पांडे, सलमान खान की दोनों मां भी हुई वेडिंग फंक्शन में शामिल

Pathaan का जलवा बरकरार, इस मामले में FLOP अक्षय-सलमान को पछाड़ टॉप पर SRK, इनको भी दी पटखनी

PREV

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें