Sunny Deol की बॉर्डर 2 में होगा बड़ा धमाका, मूवी मेकर्स ने खेला जबरदस्त माइंड गेम

Published : May 09, 2025, 08:11 AM IST
sunny deol border 2 update

सार

Sunny Deol Border 2: जाट के बाद सनी देओल अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर लाइमलाइट में बने हैं। इसी बीच फिल्म से जुड़ा एक धांसू अपडेट सामने आया है, जिसे सुनकर फैन्स उत्साहित है। 

Sunny Deol Border 2 Update: हालिया रिलीज फिल्म जाट को लेकर सनी देओल (Sunny Deol) ने जमकर लाइमलाइट बटोरी। अब वे अपनी फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बॉर्डर 2 से जुड़े कई अपडेट्स आए दिन सामने आते रहते हैं। इसी बीच फिल्म से जुड़ी एक ऐसी धमाकेदार जानकारी सामने आई है, जिसे सुनने के बाद फैन्स खुशी से उछल पड़े हैं। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने बॉर्डर 2 को हिट कराने एक जबरदस्त माइंड गेम खेला है। उन्हें उम्मीद है कि इससे फिल्म एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर छा जाएगी। आइए, जानते हैं बॉर्डर 2 के मेकर्स के माइंड गेम के बारे में...

बॉर्डर का Border 2 से खास कनेक्शन

आपको बता दें कि सनी देओल की फिल्म बॉर्डर का Border 2 से खास कनेक्शन है। पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो बॉर्डर का सुपरहिट गाना संदेसे आते हैं.. की गूंज बॉर्डर 2 में भी सुनने को मिलेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रोड्यूसर भूषण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने बॉर्डर फिल्म के पॉपुलर गाने संदेसे आते हैं के राइट्स 60 लाख रुपए में खरीद लिए हैं। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया है कि ये गाना बॉर्डर फिल्म के लिए सबसे खास है। इसलिए मेकर्स ने माइंड गेम खेलते हुए इस गाने के राइट्स खरीद लिए ताकि इसे बॉर्डर 2 में यूज किया जा सके।

सोनू निगम-अरिजीत सिंह की आवाज में रिकॉर्ड होगा गाना

सूत्र ने आगे बताया कि फिल्म बॉर्डर 2 के गाने संदेसे आते हैं 2.0 में भारतीय सेना की चुनौतियों को दिखाएगा और इसमें ओरिजनल गाने की भावना को मॉर्डर स्टाइल के साथ पेश किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस गाने पर लंबे समय से काम चल रहा था और इसका शानदार वर्जन तैयार किया जा रहा है। बता दें कि ओरिजनल गाने को सोनू निगम और रूप कुमार राठौड़ ने गाया था। वहीं, संदेसे आते हैं 2.0 को सोनू निगम और अरिजीत सिंह की आवाज में रिकॉर्ड किया जाएगा।

सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 के बारे में

बात सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 की करें तो इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है। सनी इन दिनों फिल्म की शूटिंग के लिए देहरादून में हैं। हालांकि, बारिश की वजह से कुछ दिनों के लिए शूटिंग रोक दी गई थी। फिल्म सनी के साथ वरुण धवन, अयान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग इस साल अगस्त तक पूरी कर ली जाएगी। वहीं, मूवी जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar 2 का रणवीर सिंह ने खोला राज? दानिश पंडोर के किरदार से उठाया पर्दा
क्या Kangana Ranaut ने बनारस को किया गंदा? मणिकर्णिका ने दी सफाई