
एंटरटेनमेंट डेस्क. सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों अपनी फिल्म 'ग़दर 2' (Gadar 2) की सफलता का जश्न मना रहे हैं। इस बीच यह चर्चा भी शुरू हो गई है कि इस फिल्म का तीसरा पार्ट भी जल्दी ही दर्शकों के सामने पहुंचेगा। फिल्म के लीड एक्टर सनी देओल ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है। दरअसल, सनी देओल शुक्रवार को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे। इस दौरान जब वे पैपराजी से मुखातिब हुए तो उनसे पूछा कि उन्होंने 'ग़दर 2' देखी या नहीं? पैपराजी ने जवाब में कहा- "दो बार देखी।" इतना नहीं, पैपराजी ने इस दौरान एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें अब 'ग़दर 3' का इंतज़ार है तो सनी देओल का जवाब था, "वह भी आएगी।"
इंटरनेट यूजर्स ने सनी देओल के वीडियो पर ऐसे कमेंट किए
सनी देओल के मुंह से 'ग़दर 3' का कन्फर्मेशन सुनकर इंटरनेट यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "ग़दर 2 ही हमें 22 साल बाद देखने को मिली और 3 की बात कर रहे हैं आप लोग।" एक अन्य यूजर ने सनी देओल को ट्रोल करते हुए लिखा है, "सुधर गया भाई सनी पाजी। अब पैपराजी को देखकर हंस रहा है।" एक यूजर का कमेंट है, "नहीं, अब बहुत हो गया।" एक यूजर ने लिखा है, “2 के बाद इतना घमंड आ गया तेरे अंदर। तू गरीब को नहीं देखता। उस दिन उस महिला को कैसा किया था। तुझे शर्म आनी चाहिए। एक पिक ही तो ले रही थी वो।”
2001 में रिलीज हुआ था ‘ग़दर’ फ्रेंचाइजी का पहला पार्ट
बात 'ग़दर' फ्रेंचाइजी की करें तो इस फिल्म का पहला पार्ट 2001 में रिलीज हुआ था और ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था। फिल्म का दूसरा पार्ट 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुआ, जो ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर हो चुका है। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 284.63 करोड़ रुपए की कमाई पहले हफ्ते में ही कर ली है। फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा हैं और सनी देओल के अलावा इसमें अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और मनीष वाधवा की भी अहम भूमिका है।
और पढ़ें…
इधर सनी देओल ने मचाया 'ग़दर', उधर रणवीर सिंह ने तीनों खान को पछाड़ दिया
दिल दहलाने वाली कहानी लेकर आ रही 'एक था जोकर', आंखों में आंसू ले आएगा फिल्म का ट्रेलर
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।