'ग़दर 2' की तूफानी कमाई के बीच 'ग़दर 3' की पुष्टि, सनी देओल बोले- वह भी आएगी

सनी देओल की 'ग़दर' फ्रेंचाइजी की शुरुआत 2001 में हुई थी। इसका दूसरा पार्ट हाल ही में रिलीज हुआ है, जो बॉक्स ऑफिस पर तूफानी रफ़्तार से कमाई कर रहा है। इस बीच फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर भी चर्चाओं का बाज़ार गर्म हो गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों अपनी फिल्म 'ग़दर 2' (Gadar 2) की सफलता का जश्न मना रहे हैं। इस बीच यह चर्चा भी शुरू हो गई है कि इस फिल्म का तीसरा पार्ट भी जल्दी ही दर्शकों के सामने पहुंचेगा। फिल्म के लीड एक्टर सनी देओल ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है। दरअसल, सनी देओल शुक्रवार को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे। इस दौरान जब वे पैपराजी से मुखातिब हुए तो उनसे पूछा कि उन्होंने 'ग़दर 2' देखी या नहीं? पैपराजी ने जवाब में कहा- "दो बार देखी।" इतना नहीं, पैपराजी ने इस दौरान एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें अब 'ग़दर 3' का इंतज़ार है तो सनी देओल का जवाब था, "वह भी आएगी।"

इंटरनेट यूजर्स ने सनी देओल के वीडियो पर ऐसे कमेंट किए

Latest Videos

सनी देओल के मुंह से 'ग़दर 3' का कन्फर्मेशन सुनकर इंटरनेट यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "ग़दर 2 ही हमें 22 साल बाद देखने को मिली और 3 की बात कर रहे हैं आप लोग।" एक अन्य यूजर ने सनी देओल को ट्रोल करते हुए लिखा है, "सुधर गया भाई सनी पाजी। अब पैपराजी को देखकर हंस रहा है।" एक यूजर का कमेंट है, "नहीं, अब बहुत हो गया।" एक यूजर ने लिखा है, “2 के बाद इतना घमंड आ गया तेरे अंदर। तू गरीब को नहीं देखता। उस दिन उस महिला को कैसा किया था। तुझे शर्म आनी चाहिए। एक पिक ही तो ले रही थी वो।”

2001 में रिलीज हुआ था ‘ग़दर’ फ्रेंचाइजी का पहला पार्ट

बात 'ग़दर' फ्रेंचाइजी की करें तो इस फिल्म का पहला पार्ट 2001 में रिलीज हुआ था और ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था। फिल्म का दूसरा पार्ट 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुआ, जो ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर हो चुका है। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 284.63 करोड़ रुपए की कमाई पहले हफ्ते में ही कर ली है। फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा हैं और सनी देओल के अलावा इसमें अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और मनीष वाधवा की भी अहम भूमिका है।

और पढ़ें…

इधर सनी देओल ने मचाया 'ग़दर', उधर रणवीर सिंह ने तीनों खान को पछाड़ दिया

दिल दहलाने वाली कहानी लेकर आ रही 'एक था जोकर', आंखों में आंसू ले आएगा फिल्म का ट्रेलर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में क्यों खोले जा रहे 5 स्कूल, आखिर कौन करेगा यहां पर पढ़ाई । Mahakumbh 2025
'कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आपदा...' इशारों-इशारों में PM Modi ने केजरीवाल पर कसा सबसे बड़ा तंज
महाकुंभ 2025 में पार्किंग की रहेगी नो टेंशन, ऑटोमैटिक कट जाएगा चार्ज । Prayagraj Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025 में गोवा जैसा रोमांच, जानें कहां और कैसे मिलेगा इस एडवेंचर का मजा । Mahakumbh 2025
सिर्फ ₹1290 में आसमान से देखिए Mahakumbh 2025 का भव्य नजारा, जानें बुकिंग का पूरा प्रॉसेस