शुरू हुईं सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी की तैयारियां, VIDEO में देखें कैसे सजा घर

Published : Jun 12, 2023, 12:37 PM IST
Sunny Deol

सार

सनी देओल के घर के बाहर की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देख यह साफ हो गया है कि करण देओल की शादी जल्द होने वाली है। इस वीडियो में उनका घर काफी धूमधाम से सजा हुआ नजर आ रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के बेटे करण देओल की कुछ दिनों में उनकी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दृशा आचार्य से शादी होने वाली है। शादी से पहले सनी देओल के घर को धूम-धाम से सजाया जा चुका है। अब सनी देओल के घर की कुछ वीडियोज सामने आई हैं, जिसमें शादी से पहले उनका घर फूलों और लाइट्स से सजा हुआ नजर आ रहा है।

18 जून को होगा करण-दृशा का वेडिंग रिसेप्शन

इस वीडियो को देखने के बाद यह साफ हो गया है कि करण और दिशा जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करण देओल और दृशा आचार्य 18 जून को शादी के बंधन में बंधेंगे। बताया जा रहा है कि उनकी शादी की रस्में उनके दादा धर्मेन्द्र के घर से ही होगी। यह भी कहा जा रहा है कि करण और दिशा की शादी के मुख्य फंक्शन तीन दिन तक चलेंगे। वहीं शादी के बाद कपल 18 जून को बांद्रा में ताज लैंड्स एंड में एक स्टार स्टडेड रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेगा।

 

करण-दृशा के करीबी ने किया खुलासा

करण और दिशा से जुड़े करीबी सूत्रों ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'देओल्स खानदान में शादी है, तो सारा बॉलीवुड आपको रिसेप्शन में दिखाएगा आप इस शादी की भव्यता का अंदाजा नहीं लगा सकते। देओल इसे पूरी शालीनता और गरिमा के साथ करेंगे। 'ताज लैंड्स एंड' में यह इवेंट बहुत ही शानदार तरीके से होगा।'

फिल्ममेकर बिमल रॉय की पोती हैं दृशा

आपको बता दें करण और दृशा बचपन से एक दूसरे को जानते हैं और बहुत अच्छे दोस्त हैं। करण की होने वाली पत्नी दुबई में रहती हैं और वो एक ट्रैवल एजेंसी में मैनेजर के तौर पर काम करती हैं। दृशा फिल्ममेकर बिमल रॉय की पोती हैं। खास बात यह है कि करण देओल ने अपने दादा-दादी धर्मेन्द्र और प्रकाश कौर की शादी की सालगिरह के दिन ही सगाई की थी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें