Sunny Deol Jat Movie First Look Released: सनी देओल का धमाकेदार 'जाट' अवतार वायरल

सनी देओल की आने वाली फिल्म 'जाट' का फर्स्ट लुक रिलीज़ हो गया है। गंभीर लुक में नज़र आ रहे सनी, फिल्म में एक्शन अवतार में दिखेंगे। हैदराबाद में फ़िल्माई जा रही इस पैन-इंडिया फिल्म में रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह जैसे कलाकार भी शामिल हैं।

इंडियन, बॉर्डर, जीत जैसी कई फिल्मों से प्रसिद्ध हुए अभिनेता और राजनेता सनी देओल ने 19 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मनाया। जन्मदिन के जश्न में डूबे सनी हैदराबाद में शूटिंग में व्यस्त हैं। अभिनेता सनी देओल देशभक्ति का दूसरा नाम बन गए हैं। 'गदर-2' की हिट के बाद सनी देओल कई फिल्मों में व्यस्त हैं। इनमें से एक बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जाट' है। तेलुगु में क्रैक, वीर सिम्हा रेड्डी जैसी फिल्मों के निर्देशक गोपीचंद इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। जाट फिल्म का फर्स्ट लुक बॉर्डर बॉय के जन्मदिन पर रिलीज़ किया गया। अब यह सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही बटोर रहा है और वायरल हो रहा है।

जाट फिल्म गंभीर लुक में दिखेंगे सनी

जाट फिल्म के लिए सनी देओल ने मास्स अवतार धारण किया है। हाथ में बड़ा सा पंखा लिए गंभीर लुक देते सनी के हाथ और पंखे के सामने खून दिखाई दे रहा है। इस फिल्म में सनी देओल पूरी तरह मास्स अवतार में नजर आएंगे। एक्शन से भरपूर जाट फिल्म में रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रीजिना कैसंड्रा सहित कई कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म में तमन एस का संगीत, ऋषि पंजाबी का छायांकन और नवीन नूली का संपादन है। पीटर हेन, अनिल अरसु, राम लक्ष्मण और वेंकट ने जाट फिल्म के एक्शन सीक्वेंस निर्देशित किए हैं।  

Latest Videos

हैदराबाद फिल्माई जा रही है सनी देओल की फिल्म

मैत्री मूवी मेकर्स के बैनर तले नवीन येर्नेनी और वाई रविशंकर, तथा पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले टी.जी. विश्व प्रसाद इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। यह भव्य पैन-इंडिया फिल्म हैदराबाद में ज़ोर-शोर से फिल्माई जा रही है। बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल के बारे में किसी को ज्यादा कुछ बताने की ज़रूरत नहीं है। वे लगभग 35-40 साल से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। उन्होंने हीरो और प्रमुख किरदारों के अलावा कई फिल्मों में अतिथि भूमिका भी निभाई है। अब वे जाट के ज़रिए देशभर के दर्शकों के सामने आएंगे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar