जब मैं मारना शुरू करता हूं तो...रोंगटे खड़े कर देते हैं Sunny Deol की Jaat के ये 10 डायलॉग

सनी देओल की फिल्म 'जाट' रिलीज हो गई है और इसे क्रिटिक्स और दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म में कई शानदार डायलॉग्स हैं, जो आप यहां पढ़ सकते हैं...

Gagan Gurjar | Updated : Apr 10 2025, 08:38 PM IST
110

1. उस युग मे रावण को रोकने राम आया था, राणा तुंगा को रोकने वाला राम पैदा नहीं हुआ।

210

2. इस ढाई किलो के हाथ की ताकत पूरा नॉर्थ देख चुका है, अब साउथ देखेगा...ये हाथ उठा तो पूरा इंडिया झूम उठेगा।

410

4. एक सॉरी के लिए मैंने हाथ उठाया...लड़कियों की इज्ज़त के लिए मैं जान ले लूंगा।

510

5. यहां का सूरज भी मुझसे गर्मी मांगता है, यहां का समंदर भी मेरी गहराई से डरता है।

610

6. मैं जाट हूं, सिर कटने के बाद भी हाथ हथियार नहीं छोड़ता।

710

7. ए जाट सुन इस पूरे इलाके मे कदम-कदम पर राणा तुंगा है....शाम होने से पहले तू मुझसे अपनी मौत की भीख मांगेगा।

810

8. यहां रास्ता किलोमीटर मे नहीं, बिछी हुई लाशों मे नापा जाता है।

910

9. अम्मा, मैं किसान हूं, मेरा गहरा रिश्ता खून का नहीं, इस मिट्टी का है...यह मिट्टी मेरी मां है, जो हर सांस तक हमें पालती है।

1010

10. औरतों की इज्ज़त करना सिर्फ दीवारों पर नहीं, अपने दिलों पर भी लिखो।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos