बेटे की रोका सेरेमनी में सनी देओल ने ऑफर की शराब, वायरल वीडियो देख लोग बोले- इन्होंने समझा असली दर्द

सनी देओल के बेटे करण देओल 18 जून को दिग्गज फिल्ममेकर बिमल रॉय की परपोती दृशा आचार्य के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे। इससे पहले 12 जून को उन्होंने मुंबई में प्री-वेडिंग पार्टी होस्ट की। बताया जा रहा है कई इस दौरान करण और दृशा की रोका सेरेमनी भी हुई।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सनी देओल (Sunny Deol)  के बेटे करण देओल (Karan Deol) की रोका सेरेमनी सोमवार रात मुंबई में हुई। इस मौके पर कई सेलेब्स करण और उनकी मंगेतर दृशा आचार्य के साथ-साथ पूरे देओल परिवार को बधाई देने पहुंचे । सनी उनके भाई बोबी देओल और कजिन अभय देओल ने इस दौरान पैपराजी को फैमिली वाले पोज दिए। सनी का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वे पैपराजी को शराब ऑफर करते नजर आ रहे हैं।

 दरअसल, सनी ने पैपराजी से पूछा था कि उन्होंने कुछ खाया-पिया या नहीं? जवाब में जब पैपराजी ने कहा कि उन्होंने पीया कुछ नहीं तो सनी मजाकिया अंदाज़ में बोले- दारू चाहिए। यह सुनकर वहां मौजूद लोग हंसी नहीं रोक पाए। इंटरनेट यूजर्स वायरल वीडियो देखकर सनी देओल के मजे ले रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "3 एक्चुअल मस्किटियर्स! देसी दारू! चियर्स।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "दवाई है रे बाबा।"एक यूजर ने लिखा है, "ये समझे हैं असली दर्द फोटोग्राफर्स का।" 

बता दें कि करण देओल की शादी अपने जमाने के दिगज फिल्ममेकर बिमल रॉय की परपोती दृशा आचार्य के साथ 18 जून को होगी। बताया जा रहा है कि उसके बाद इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए रिसेप्शन भी होस्ट किया जाएगा।

और पढ़ें…

विवादों में 'आदिपुरुष', सालासर बालाजी के पुजारी ने सबूत के साथ बताया कैसे हुआ 'रामायण' का इस्लामीकरण!

तमन्ना भाटिया ने मानी विजय वर्मा संग अफेयर की बात, कुछ इस अंदाज़ में कर दी अपने रिश्ते की पुष्टि

सीढ़ियों से गिरी 29 साल की एक्ट्रेस ब्रेन डेड घोषित किया, अब परिवार वाले करेंगे अंगदान

दुनिया के 7 सबसे अमीर एक्टर, लिस्ट में इस नंबर पर हैं शाहरुख़ खान

05:32बर्थडे केक काटते ही किरण राव पर क्यूं लट्टू हो गए आमिर खान-Watch Video01:06करीना कपूर ने की ऐसी हरकत फीकी पड़ी शाहिद के चेहरे की मुस्कान, VIRAL VIDEO देख समझे पूरा माजरा01:11पति के साथ स्पॉट हुई शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा ने पहना कुछ ऐसा कि अटक गई सबसे नजरें, WATCH VIDEO01:46प्रेग्नेंट पत्नी नताशा के साथ दिखे वरुण धवन, कपल की शानदार बॉन्डिंग का VIDEO VIRAL01:1575 की उम्र में Hema Malini का भरतनाट्यम, शानदार अंदाज में की Ramlala की वंदना, Viral हुआ वीडियो00:49Viral Video : फैमिली साथ हो तो बदल जाती हैं अक्षय कुमार की चाल ! बेहद क्यूट दिखी नितारा01:08क्या वाकई में सोनाक्षी सिन्हा ने शुरू कर दी शादी की तैयारी ! जमकर की ज्वेलरी की खरीददा01:0366 में भी 33 की दिखती हैं अक्षय कुमार की सास, VIRAL VIDEO में लुक देख होगा यकीन01:19एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए अरबाज खान-शूरा, VIRAL VIDEO में देखें कपल की शानदार बॉन्डिंग01:15TBMAUJ की ऑडियंस के बीच पहुंची कृति सेनन, सीक्वल के सवाल पर मिला ये जवाब
Read more