सनी देओल के बेटे करण देओल 18 जून को दिग्गज फिल्ममेकर बिमल रॉय की परपोती दृशा आचार्य के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे। इससे पहले 12 जून को उन्होंने मुंबई में प्री-वेडिंग पार्टी होस्ट की। बताया जा रहा है कई इस दौरान करण और दृशा की रोका सेरेमनी भी हुई।
एंटरटेनमेंट डेस्क. सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे करण देओल (Karan Deol) की रोका सेरेमनी सोमवार रात मुंबई में हुई। इस मौके पर कई सेलेब्स करण और उनकी मंगेतर दृशा आचार्य के साथ-साथ पूरे देओल परिवार को बधाई देने पहुंचे । सनी उनके भाई बोबी देओल और कजिन अभय देओल ने इस दौरान पैपराजी को फैमिली वाले पोज दिए। सनी का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वे पैपराजी को शराब ऑफर करते नजर आ रहे हैं।
दरअसल, सनी ने पैपराजी से पूछा था कि उन्होंने कुछ खाया-पिया या नहीं? जवाब में जब पैपराजी ने कहा कि उन्होंने पीया कुछ नहीं तो सनी मजाकिया अंदाज़ में बोले- दारू चाहिए। यह सुनकर वहां मौजूद लोग हंसी नहीं रोक पाए। इंटरनेट यूजर्स वायरल वीडियो देखकर सनी देओल के मजे ले रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "3 एक्चुअल मस्किटियर्स! देसी दारू! चियर्स।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "दवाई है रे बाबा।"एक यूजर ने लिखा है, "ये समझे हैं असली दर्द फोटोग्राफर्स का।"
बता दें कि करण देओल की शादी अपने जमाने के दिगज फिल्ममेकर बिमल रॉय की परपोती दृशा आचार्य के साथ 18 जून को होगी। बताया जा रहा है कि उसके बाद इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए रिसेप्शन भी होस्ट किया जाएगा।
और पढ़ें…
तमन्ना भाटिया ने मानी विजय वर्मा संग अफेयर की बात, कुछ इस अंदाज़ में कर दी अपने रिश्ते की पुष्टि
सीढ़ियों से गिरी 29 साल की एक्ट्रेस ब्रेन डेड घोषित किया, अब परिवार वाले करेंगे अंगदान
दुनिया के 7 सबसे अमीर एक्टर, लिस्ट में इस नंबर पर हैं शाहरुख़ खान