Published : Apr 25, 2025, 02:02 PM ISTUpdated : Apr 25, 2025, 02:09 PM IST
सनी देओल और हेमा मालिनी के रिश्ते हमेशा चर्चा का विषय रहे हैं। ईशा देओल द्वारा सनी की फिल्म की तारीफ के बाद, सवाल उठता है कि सौतेली मां के साथ उनके रिश्ते कैसे हैं?
सनी देओल अपनी जाट मूवी के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में उनकी सौतेली बहन ईशा देओल ने फिल्म की खूब तारीफें की थी। वे अपने पिता धर्मेंद्र से तो बहुत प्यार करते हैं, लेकिन सौतेली मां हेमा मालिनी के साथ उनके कैसे रिश्ते हैं। ये जानने की सभी को उत्सुकता है।
210
धर्मेंद्र की पहली शादी साल 1957 में प्रकाश कौर से हुई थी, जिससे उन्हें चार बच्चे हुए जिनके नाम, सनी, बॉबी, विजेता और अजिता देओल हैं।
310
धर्मेंद्र ने दूसरी शादी ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी से की थी, इसके लिए उन्होंने धर्म तक बदल लिया था। कथित तौर पर हेमा मालिनी ने भी इस्लाम कुबूल करके ये शादी की थी।
सनी देओल और धर्मेंद्र के बीच की बॉन्डिंग को सब जानते हैं। वे अपने पिता की बहुत परवाह करते हैं। अक्सर पिता के साथ मौजूद रहते हैं, उन्हें प्रोटेक्ट करते हैं।
510
सनी देओल और उनकी सौतेली मां हेमा मालिनी के बीच कैसे रिश्ते हैं, आखिर क्यों दोनों कभी एक फ्रेम में दिखाई नहीं दिए। इसको लेकर लोगों के जेहन में कई सवाल हैं।
610
हेमा मालिनी ने अपनी बायोग्राफी 'beyond the dream girl' के लॉन्चिंग इवेंट में अपने और सनी के रिश्ते के बारे में खुलकर बात की थी।
710
हेमा मालिनी ने कहा था, 'सब के मन में यही सवाल है कि हमारा रिश्ता कैसा है? तो मैं आप सबको बता दूं कि ये Cute And cordial है। सनी हर जरुरत के वक्त धरमजी के साथ मौजूद रहते हैं। ये सबसे अच्छी बात है।
810
हेमा ने एक इंटरव्यू में ये भी खुलासा किया था कि जब उनका एक्सीडेंट हुआ था, तो सबसे पहले सनी उनके पास पहुंचे थे। उस दौरान उन्होंने डॉक्टर के साथ लंबा समय बिताया। मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं, ये फिक्स होने के बाद ही वो वहां से रवाना हुए थे।
910
हेमा मालिनी ने बताया कि उन्होंने कभी भी धर्मेंद्र और प्रकाश कौर को अलग करने के बारे में नहीं सोचा। उन्हें धरमजी से प्यार हो गया। दोनों ने शादी कर ली, लेकिन वे हमेशा उनकी दूसरी पत्नी ही बनकर रही
1010
धर्मेंद्र के सभी बच्चों के बीच सगे भाई-बहनों की तरह ही प्यार है। बड़े भाई होने के नाते सनी सबका बराबर ध्यान रखते हैं। हाल ही में ईशा देओल ने जाट देखने के बाद एक्टर की जमकर तारीफ की थी।