Sunny Deol ने 'डर' के सेट पर की थी ऐसी हरकत कि हैरान रह गए थे सभी

Published : Apr 18, 2025, 06:37 PM IST
Sunny Deol

सार

सनी देओल ने 'डर' के सेट से एक गुस्से वाला किस्सा शेयर किया, जिसमें शाहरुख़ खान के साथ एक सीन के दौरान उनकी जेब फट गई। सलमान खान के शो 'दस का दम' पर उन्होंने यह खुलासा किया।

सनी देओल और शाहरुख खान ने फिल्म 'डर' में एक साथ काम किया था, लेकिन क्या आपको पता है कि इस फिल्म के बाद दोनों के बीच कड़वाहट आ गई थी। वहीं इस फिल्म में एक सीन की शूटिंग के दौरान सनी को इतना गुस्सा आया था कि उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया था कि सभी लोग हैरान रह गए थे। इस बात का खुलासा उन्होंने सलमान खान के रियलिटी शो 'दस का दम' के एक एपिसोड में किया था।

सनी देओल का खुलासा

सनी देओल ने एक पुराने किस्से को याद करते हुए कहा था, 'एक सीन था, जिसमें शाहरुख मुझे चाकू से मारने वाले होते हैं, लेकिन मेरा किरदार एक कमांडो का था, तो मुझे लगा कि अगर चाकू पीठ में लगता है, तो गलत मैसेज जाएगा। मैंने अपनी बात रखी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया और मेरी बस बहस होती रही। आखिर में वही शूट किया गया जो फिल्म में दिखाया गया।'

सनी देओल ने गुस्से में किया था यह काम

सनी ने आगे कहा, 'बातचीत के दौरान मुझे बहुत गुस्सा आ रहा था, लेकिन ना फिल्म छोड़ सकता था और ना ही कहीं जा सकता था। ऐसे में मैंने गुस्से में अपने दोनों हाथ जींस की जेब में डाल लिए और मुट्ठी बांध ली, लेकिन पता नहीं कैसे, मेरी दोनों जेबें फट गईं और सेट पर खड़े लोग हैरान होकर बस देखते रह गए।' इस पर सलमान खान ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'अरे बड़े भाई, अब तो आपसे डरना पड़ेगा, लेकिन असल में मैं जानता हूं कि आप कितने स्वीट इंसान हैं।' आपका बता दें फिल्म 'डर' 24 दिसंबर साल 1993 को रिलीज हुई थी। इसमें शाहरुख खान ने विलेन बनकर खूब लाइमलाइट बटोरी थी। वहीं इस फिल्म को हिंदी सिनेमा की एक कल्ट फिल्म माना जाता है, जो बॉक्स ऑफिस पर भी सुपरहिट रही थी।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Disha Patani को फिर हुआ प्यार? क्या 5 साल छोटे इस सिंगर को कर रहीं डेट
Dhurandhar box office day 39: धुरंधर ने छठे सोमवार कर डाली इतनी कमाई, देखें कुल कलेक्शन