सनी देओल के बेटे करण देओल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी मंगेतर दृशा आचार्य के साथ दिखाई दे रहे हैं। पहली बार दोनों को साथ देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के बेटे करण देओल को हाल ही में उनकी मंगेतर दृशा आचार्य के साथ स्पॉट किया गया। दोनों मुंबई के एक रेस्टोरेंट में लंच डेट के लिए पहुंचे थे। इस दौरान दोनों कैजुअल लुक में नजर आए। दोनों की कुछ दिनों पहले ही सगाई हुई है। वहीं कहा जा रहा है कि कपल जून में शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
करण और दृशा की बात करें तो दोनों बचपन से एक दूसरे को जानते हैं और बहुत अच्छे दोस्त हैं। दोनों कई सालों से एक-दूसरे को डेट भी कर रहे थे। इस वजह से दोनों ने जल्द शादी करने का फैसला लिया है। कहा जा रहा है कि इस शादी में सिर्फ क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली के लोग शामिल होंगे। खास बात तो ये है कि करण ने अपने दादा-दादी धर्मेन्द्र और प्रकाश कौर की शादी की सालगिरह के दिन ही सगाई की थी। आपको बता दें दृशा फिल्ममेकर बिमल रॉय की पोती हैं और वो इस समय दुबई में एक ट्रैवल एजेंसी में मैनेजर के तौर पर काम कर रही हैं।