सुरवीन चावला को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया । जींस- टी शर्ट के ऊपर चैक ब्लेजर उन्हें स्मार्ट लुक दे रहा था। वहीं इसके साथ उन्होंने बेहद स्टाइलिश गॉगल से अपना लुक कंपलीट किया था। वीडियो में देंखे, सुरवीन चावला का बेहद अट्रेक्टव लुक...
एंटरटेनमेंट डेस्क, Hate Story 2 Actress Surveen Chawla : सुरवीन चावला हॉट ही नहीं बेहद स्टाइलिश एक्ट्रेस हैं। हेट स्टोरी 2 में उन्होंने एक्टिंग के साथ हुस्न की भी नुमाइश की थी । बॉलीवुड में उनकी हॉट इमेज ने न चुकी है। वहीं एक्ट्रेस इसे मेंटेन भी कर रही हैं। वे अक्सर रिलीविंग आउटफिट में अपना स्टनिंग अंदाज़ दिखाती है। हाल ही में सुरवीन चावला को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया । जींस- टी शर्ट के ऊपर चैक ब्लेजर उन्हें स्मार्ट लुक दे रहा था। वहीं इसके साथ उन्होंने बेहद स्टाइलिश गॉगल से अपना लुक कंपलीट किया था। वीडियो में देंखे, सुरवीन चावला का बेहद अट्रेक्टव लुक...