स्वरा भास्कर ने शौहर फहाद अहमद के साथ मनाई हल्दी विथ होली, प्री वेडिंग तस्वीरें हो रहीं वायरल

Published : Mar 13, 2023, 03:35 PM ISTUpdated : Mar 13, 2023, 03:45 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क ।  स्वरा भास्कर और फहाद अहमद रजिस्टडर्ड मैरिज तो कर चुके हैं, वहीं ये कपल इन दिनों हिंदू रीति रिवाज़ से भी शादी की रस्में निभा रहा है। एक्ट्रेस  के घर पर हल्दी- मेंहदी की रस्में चल रही हैं, जिसकी पिक्स इंटरनेट पर  वायरल हो रही हैं। 

PREV
16
सीक्रेट मैरिज का किया था खुलासा

 एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने बीते महीने फहाद अहमद संग अपनी सीक्रेट मैरिज का खुलासा करके इंटरनेट पर कोहराम मचा दिया था।  वहीं अब ये कपल फैमिली और दोस्तों के बीच सभी रस्मों- रिवाज़ के साथ सात फेरे लेने जा रहे हैं। 

26
स्वरा भास्कर के घर हुई हल्दी की रस्म

बीते दिन स्वरा भास्कर के घर पर हल्दी की रस्म निभाई गई, इस दौरान जमकर भी होली खेली गई। फहाद के साथ स्वरा की कई रोमांटिक तस्वीरें भी वायरल हो रहीं हैं । 

36
होली विथ हल्दी की तस्वीरें हुई वायरल

स्वरा भास्कर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर होली विथ हल्दी की तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें स्वरा  के साथ फहाद अहमद भी उबटन लगाए दिख रहे हैं।

46
मेहंदी मोमेंट की शेयर की तस्वीरें

इससे पहले स्वरा भास्कर ने अपनी मेहंदी मोमेंट की तस्वीरें शेयर की थी, इसमें एक्ट्रेस ने ऑरेंज कलर की  ड्रेस में ट्रेडीशनल अंदाज दिखाया था। 

56
म्यूजिक नाइट में मैच करता दिखा कपल

इससे पहले स्वरा भास्कर की म्यूजिक नाइट की एक तस्वीर वायरल हुई थी। इसमें स्वरा और फहाद ने   ग्रीन कलर की मैचिंग डैंस पहनी थी। दोनों का ये अंदाज फैंस को बहुत पसंद आया था। 
 

66
सपा नेता से की शादी

स्वरा भास्कर ने इस साल की शुरुआता में सपा की यूथ विंग समाजवादी युवजन सभा के महाराष्ट्र प्रेसीडेंट फहाद अहमद के साथ कोर्ट मैरिज की थी। इसका खुलासा उन्होंने बीते महीने किया था।
 

  ये भी देखें : 

शादी के बाद कियारा ने पति के साथ यूं खेली होली, बेटी के साथ रंग-गुलाल उड़ाती दिखीं सोहा अली खान

Recommended Stories